सात घंटे बिजली पानी को तरसे 10 हजार परिवार
- घरों में पानी का संकट होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित
- सुबह 10 बजे तक होता रहा बिजली का इंतजार GORAKHPUR: मौसम ने थोड़ा रुख बदला तो बिजली विभाग भी दगा देने लगा। गर्मी बढ़ने के साथ ही विभाग के ट्रांसफॉर्मर अभी से गरम होकर दिक्कत करने लगे हैं। मंगलवार की भोर में अचानक बक्शीपुर सब स्टेशन के 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी फॉल्ट हो गया, जिसके कारण नसीराबाद, कोतवाली, बक्शीपुर, दीवान बाजार और उंचवा एरिया की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। नहीं चल पाए मोटरसुबह सप्लाई न आने के कारण लोगों के घरों का मोटर नहीं चल पाया, जिसके रात को खाली टंकियां भरी खाली पड़ी रही। ऐसे में हजारों घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। महिलाओं ने किसी तरह नाश्ता तैयार कर बच्चों को स्कूल भेजा। घरों में सुबह 9 बजे तक बिजली का इंतजार होता रहा। बक्शीपुर के एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी फाल्ट आ गया। तकनीकी फॉल्ट होने के कारण मंगलवार की भोर तीन बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक बिजली कटी रही।