रिजल्ट ने नहीं, सर्वर ने रुलाया
GORAKHPUR : कई दिन के इंतजार और लंबे जद्दोजहद के बाद मंडे को आखिर सीबीएसई इंटर का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया। मगर रिजल्ट डिक्लेयर होने के बावजूद स्टूडेंट्स की टेंशन कम नहीं हुई। बल्कि स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स और टीचर भी परेशान दिखे। क्योंकि रिजल्ट डिक्लेयर होते ही सर्वर अचानक डाउन हो गया। कई स्कूल में तो ये कंडीशन थी कि रिजल्ट का साइट खुल ही नहीं रही थी तो कहीं रिजल्ट डाउनलोड होने में काफी समय लग रहा था। रिजल्ट करीब साढ़े क्ख् बजे डिक्लेयर हुआ, मगर सर्वर की स्थिति दोपहर दो बजे के बाद नार्मल हो सकी।
रिजल्ट को लेकर काफी कंफ्यूजन था क्योंकि संडे तक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई सही जानकारी अपडेट नहीं थी। मॉर्निग में रिजल्ट डिक्लेयर होने की सही जानकारी हुई तो दोपहर में सर्वर ने परेशान करना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद बच्चों का रिजल्ट देखा जा सका।
मीना अधमी, सिटी कॉर्डिनेटर एंड प्रिंसिपल, डिवाइन पब्लिक स्कूलरिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स आलरेडी काफी टेंशन में रहते हैं। ऐसे में सर्वर ने उनकी टेंशन को और बढ़ा दिया। स्टार्टिग में एक रिजल्ट डाउनलोड करने में क्0 से क्भ् मिनट का समय लग रहा था। ऐसे में बच्चों के साथ पैरेंट्स और टीचर्स का भी पारा उतर-चढ़ रहा था।
आराधना शाही, प्रिंसिपल, आरपीएम एकेडमी