इलेक्शन: फोर्स रोकेगी मनमानी, सीसीटीवी से होगी संवेदनशील बूथों की निगरानी
गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर में 818 बूथों पर 4 मई को वोट पडऩे हैं। इस दिन के लिए भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इलेक्शन वाले दिन अराजकता ना फैले इसके लिए 10 हजार उपद्रवी चिन्हित कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं नए सिरे से संवेदनशील मतदान स्थल की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। संवेदनशील बूथों की निगरानी के लिए अतिरिक्त शस्त्रबल पीएससी लगाने के साथ ही वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। एसएसटी की टीम तैनातइलेक्शन के लिए विभिन्न थानों में 40 एसएसटी की टीम लगाई गई है। साथ ही 32 एफएसटी की टीम तैनात कर दी गई है। हर टीम के साथ एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उनके साथ पुलिस टीम की भी डयूटी लगाई गई है। हिस्ट्रीशीटर को दी गई चेतावनी
जिले के 1559 हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने चेतावनी भी दी है। इलेक्शन में अशांति फैलाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इनकी निगरानी के लिए भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं पूर्व में इलेक्शन के समय अराजकता करने वाले 20 पर 107/116 की कार्रवाई की गई है। गैर जमानती वारंट में 211 को अरेस्ट भी किया गया है। इसके साथ ही सभी शस्त्र की दुकानों को प्रशासन ने चेक भी किया गया है।15 हजार गाडिय़ों का चालानइलेक्शन के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद 40 हजार गाडिय़ां चेक की गई। जिसमे 15 हजार गाडिय़ों का चालान किया गया। 21 गाडिय़ां सीज की गईं और 30 लाख का जुर्माना लगाया गया। इलेक्शन के दिन तैनात होगी फोर्सइंस्पेक्टर, एसआई- 453सिपाही - 2200होमगार्ड - 2400पीएससी - 3 कंपनीएक्स्ट्रा एसआई - 150कांस्टेबल- 850आचार संहिता लगने के बाद हुई कार्रवाईहिस्ट्रीशीटर को दी गई चेतावनी- 1559पाबंद किए जाएंगे उपद्रवी- 10000पूर्व में अराजकता करने वालों पर कार्रवाई- 20गैर जमानती वारंट पर अरेस्ट हुए- 211थानों के वांछित हुए अरेस्ट- 112थानों से इनामी धराए- 8थानों के गैंगेस्टर धराए- 6पकड़े गए अवैध तमंचे- 17पकड़ी गई शराब- 1800 लीटरअवैध शराब में अरेस्ट हुए- 72151 में चालान हुए- 974इलेक्शन आकड़ापोलिंग बूथ - 818नगर पंचायत- 11नगर निगम वोटर- 1048462नगर पंचायत वोटर- 1366831इलेक्शन को लेकर सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। शांति ढंग से इलेक्शन संपन्न कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।डॉ। एमपी सिंह, निर्वाचन सेल प्रभारी