पिपराइच एरिया से गायब 17 वर्षीय नाबालिग का बिना सिर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि 18 नवंबर से ही नाबालिग घर से लापता था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार को घर से करीब एक किमी। दूरी पर कुशीनगर अहिरौली थाने की पुलिस को उसका शव मिला। शरीर का अधिकांश हिस्सा कीड़े खा गए थे। मृतक के परिजनों को जब जानकारी हुई। तब भीड़ के साथ उन्होंने दोपहर में करीब 12 बजे पिपराइच हाटा मार्ग जाम कर दिया। पांच घंटे बाद शाम 5:30 बजे अधिकारियों के समझाने और परिजनों की डिमांड मानने पर जाम हटा और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मां ने जताई थी अनहोनी की आशंका


जानकारी के अनुसार पिपराइच एरिया के बसंतपुर निवासी संजय कुमार का बेटा राजू (17) बीते 18 नवंबर को घर से निकला था। राजू की मां माधुरी देवी के मुताबिक, परिवार के लोगों ने उसे गांव के ही अर्जुन निषाद के बेटे दुर्गेश निषाद के साथ साइकिल पर जाते हुए देखा। देर शाम दुर्गेश तो वापस आ गया, लेकिन राजू घर वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन करना शुरू किया तो उसका मोबाइल भी बंद मिला। पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया

इसके बाद परिवार के लोगों ने अर्जुन निषाद के बेटे से राजू के बारे में पूछना शुरू किया तो वो टाल- मटोल करने लगा। परेशान होकर मां माधुरी ने पिपराइच थाने में अपने बेटे राजू के अपहरण का केस दर्ज कराया। उन्होंने उसी दिन पुलिस को दिए गए अप्लीकेशन में अपने बेटे के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका जताई थी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और परिवार के लोगों को थाने दौड़ाती रही। बरवां बाबू में मिला शवरविवार दोपहर कुछ लोगों ने कुशीनगर जिले के अहिरौली इलाके के बरवां बाबू गांव में एक युवक की सिर कटी लाश देखी। लाश झाडिय़ों में पड़ी थी। उसका सिर गायब था और शरीर कीड़े खा चुके थे। शव से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जेब में मोबाइल और 520 रुपएमौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो उसके जेब से उसका मोबाइल और 520 रूपए कैश बरामद हुए। पुलिस का भी कहना है कि मृतक का जबड़ा अलग मिला है। आशंका है कि सिर जानवर खा गए हों। पुलिस को नहीं ले जाने दी लाशजब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो परिवार और ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया और लाश सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।परिजनों की मांग

। मुख्य अभियुक्त और हत्या में शामिल अन्य लोगों की तत्काल गिरफ्तारी हो।। थानाध्यक्ष पिपराइच और विवेेचक द्वारा लापरवाही की गई है, उन्हें बर्खास्त किया जाए। । मृतक के पिता दोनों पैर से विकलांग हैं, उन्हें पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।। रविवार को जिस दिन शव मिला है, उसी दिन उसका पोस्टमार्टम कराया जाए।परिवार के लोगों को समझा कर जाम हटा लिया गया है। नाबालिग का शव कुशीनगर जिले के थाना क्षेत्र में मिला है। अभियुक्त की तलाश चल रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा।मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ विवेचक सस्पेंड पिपराइच हत्या में लापरवाही पाए जाने पर विवेचक वीरेंद्र यादव को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। दर्ज केस में धारा बढ़ाने का आदेश देते हुए सीओ चौरीचौरा को विवेचना का आदेश दिया। पूरे प्रकरण की जांच एसपी नार्थ को सौंप गई है। वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive