सड़क पर रहे अफसर, पब्लिक को मिली राहत
- एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ, एसओ रहे मोबाइल
- ट्रैफिक पुलिस के साथ खड़े रहे चौकी प्रभारी, सिपाही GORAKHPUR: शहर में सोमवार का जाम रोकने के लिए पुलिस फौज सड़कों पर नजर आई। एसएसपी से लेकर बीट सिपाही तक जाम को लेकर अलर्ट मोड पर रहे। सुबह 10 बजे शहर की सड़कों पर उतरे पुलिस अधिकारी शाम चार बजे तक घूमते नजर आए। अफसरों की मुस्तैदी से पब्लिक को सोमवारी जाम से राहत मिली रही। स्कूलों में छुट््टी होने के पहले पुलिस ने आसपास एरिया में वन-वे ट्रैफिक करके राहत दी। जाम का जायजा लेने निकले आईजी ने व्यवस्था पर संतोष जताते हुए मुस्तैदी बनाए रखने को कहा। हालांकि इस दौरान ट्रैफिक लोड की वजह से कुछ जगहों पर थोड़ी देर तक ट्रैफिक रुका रहा। चौराहे पर पहुंचे एसएसपीसोमवारी जाम रोकने के लिए आईजी, डीआईजी और एसएसपी ने पहले से कमर कस ली थी। आवास से निकलकर सुबह 10 बजे एसएसपी रामलाल वर्मा सीधे गणेश चौराहे पर पहुंचे। करीब 12 मिनट तक ट्रैफिक रेग्युलेट करने के बाद वे मोहद्दीपुर चले गए। एसएसपी के पीछे ही एसपी सिटी हेमराज मीणा भी निकले। वे कूड़ाघाट की ओर निकले तो आरकेबीके के पास मोहद्दीपुर में पुलिस सड़क की पटरियों पर खड़े वाहन हटवाती नजर आई।
160 का चालान, 39 वाहन सीज
सोमवार को शहर की सड़कों पर अफसर निकले तो कड़ी कार्रवाई भी हुई। पुलिस ने चेकिंग अभियान में 537 वाहनों को चेक किया। इस दौरान 39 वाहनों को सीज किया गया। एसएसपी खुद वाहनों की चेकिंग कराते नजर आए। एसपी सिटी ने बताया कि चेकिंग में 160 वाहनों का चालान कराया गया। हर सोमवार को लागू रहेगा नियम सोमवार को ट्रैफिक का संचलन कराने में सफल रही पुलिस हर हफ्ते नजर आएगी। सभी अधिकारी ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे। रोज दो घंटे चौराहों पर मौजूद रहकर एसपी ट्रैफिक जाम की समस्या पर नजर रखेंगे। एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रयोग सफल होने से हर हफ्ते इसे लागू किया जाएगा। वर्जन ट्रैफिक का हाल देखने के लिए किसी को कुछ बताए बिना निकला था। कहीं पर जाम की स्थिति नहीं मिली। चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की वजह से ही गाडि़यां रुकी मिलीं। - मोहित अग्रवाल, आईजी जोन