महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स का अब सीनियर सिटीजन को मोरल साइंस पढ़ाएंगे. नए सेशन से एमजी इंटर कॉलेज सीनियर सिटीजन क्लब बनाने जा रहा है. ये अपने आप में एक अनोखी पहल है. पहली बार किसी स्कूल में ऐसा कदम उठाया जा रहा है. आर्मी पुलिस बैंक एडवोकेट समेत अन्य विभागों के रिटायर्ड को स्कूल जोड़ेगा. रिटायर्ड सीनियर सिटीजन अपना एक्सपीरियंस स्टूडेंट्स से शेयर करेंगे जिसे बच्चों में भी पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एमजी इंटर कॉलेज के डायरेक्टर मंकेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि रिटायर्ड टीचर, समाज सेवक, कर्नल, पुलिस के लोगों को सीनियर सिटीजन क्लब में शामिल किया जा रहा है। इससे सीनियर सिटीजन को भी ये लगेगा कि वो बेकार नहीं हैं, उनके पास भी काम है और स्टूडेंट्स भी ऐसे लोगों को एक्सपीरियंस से कुछ सीख सकेंगे। अब स्कूल में चलेगा आठ पीरियडडायरेक्टर ने बताया कि नए सेशन से स्कूल में 8 पीरियड चलेगी। जिसमे सभी सब्जेक्ट्स के साथ ही एक स्पोट्र्स और एक पीरियड मोरल साइंस का चलेगा। सीनियर सिटीजन बच्चों को मोरल साइंस पढ़ाएंगे और स्टूडेंट्स से अपना एक्सपीरियंस शेयर उनका पर्सनॉलिटी भी डेवलप करेंगे। लाइब्रेरी में बैठेंगे सीनियर सिटीजन


उन्होंने बताया कि स्कूल में जितने भी इंडोर गेम हैं, उसका लाभ सीनियर सिटीजन भी उठाएंगे। उनके बैठने के लिए एयर कंडीशन लाइब्रेरी में अरेंजमेंट कराया जाएगा। दिन का लंच भी उन्हें दिया जाएगा। सुबह दस से चार बजे तक सीनियर सिटीजन स्कूल में ड्यूटी करेंगे। अखबार में निकालेंगे विज्ञापनडायरेक्टर ने बताया कि पचास सीनियर सिटीजन का सेलेक्शन करने के लिए बकायदा अखबार में विज्ञापन भी दिया जाएगा। जो भी लोग इंट्रेस्टेड होंगे, उनको स्कूल में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने ये सुनकर इच्छा भी जताई है।

स्कूल हमेशा कुछ नया करता रहता है। स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए सीनियर सिटीजन को स्कूल से जोड़ा जा रहा है। रिटायर्ड लोग जब अपना एक्सपीरियंस शेयर करेंगे तो बच्चे उससे काफी कुछ सीखेंगे। नए सेशन से स्कूल में आठ पीरियड चलेगा।- मंकेश्वर नाथ पाण्डेय, डायरेक्टर, एमजी इंटर कॉलेज

Posted By: Inextlive