उद्घाटन किया तो जिम्मेदारी भी तो उठाइए
- शिलान्यास हो या उद्घाटन, सब करते हैं वरिष्ठ नागरिक
- वार्ड नं 18 में उद्घाटन के लिए नहीं आता कोई वीआईपी द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : यह रोड आपकी है और इस रोड की सुरक्षा और सफाई आपकी जिम्मेदारी है। अब जब रोड बन कर तैयार हो गई है तो उद्घाटन करने के लिए हमने किसी बड़े नेता या अफसर को नहीं, बल्कि आपको बुलाया है। जरा सोचिए अगर आपको गली में बनने वाली रोड के शिलान्यास या उद्घाटन का मौका मिले तो कैसा लगेगा। नागरिकों को वीआईपी और जिम्मेदार होने का एहसास दिलाने की ऐसी ही पहल कर रही हैं वार्ड नं 18 इंजीनियरिंग कॉलेज की पार्षद केशव देवी। इनके वार्ड में किसी भी योजना के तहत होने वाले कार्य का शिलान्यास और उद्घाटन उसी गली में रहने वाले सीनियर सिटीजन करते हैं। बच्चें करेंगे पार्क का उद्घाटनएरिया की पार्षद की मानें तो इस साल एक रोड का इनॉगरेशन हुआ है जो यहीं के सीनियर सिटीजंस ने किया। रोड और नाली निर्माण के 10 कार्य अभी हो रहे हैं जो मार्च?तक पूरे हो जाएंगे। लास्ट इयर जो भी रोड्स बनीं, उनका शिलान्यास और इनॉगरेशन हमारे यहां के वरिष्ठ नागरिकों ने किया है। कुछ पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी नगर निगम को भेजा गया है। जब इन पार्को की स्वीकृति मिल जाएगी तो कॉलोनी के बच्चों से उसका उद्घाटन कराउंगी। पार्क बच्चों के खेलने की जगह होती है और अगर वह उद्घाटन करेंगे तो उनके मन में उस पार्क को बचाने की इच्छा भी रहेगी।
शिलापट पर वीआईपी का नाम वार्ड में होने वाले विकास कार्यो पर लगने वाले शिलापट पर ही वीआईपीज का नाम होता है। अगर नगर निगम से रोड बनी हो तो मेयर और नगर आयुक्त का और अगर विधायक कोटे से बनी हो तो विधायक और पार्षद का नाम रहता है, लेकिन शिलान्यास और इनॉगरेशन एरिया के सीनियर सिटीजन ही करते हैं। इसके पीछे लोग जो भी कारण बताएं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होता है कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान हो। हम रोड में रहने वाले लोगों से ही शिलान्यास या उद्घाटना करवाते हैं। इससे उन्हें लगता है कि ये गली या रोड हमारी है, इसलिए वे रोड की सुरक्षा और सफाई का ख्याल रखते हैं। हीरालाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड नं 18 इंजीनियरिंग कॉलेज