- कहीं लूटा तो कहीं झांसा देकर ले लिए रुपए

- वीआईपी ड्यूटी के रिहर्सल में लगी रही पुलिस

GORAKHPUR: मंडे को बदमाशों के निशाने पर सीनियर सिटीजन रहे। बदमाशों ने दो बुजुर्ग व्यक्तियों से वारदात की। गगहा एरिया में गोली मारकर ख्ब् हजार नकदी लूट ली। चिलुआताल में झांसा देकर क्0 हजार रुपए ले भागे। सूचना देने पर पुलिस ने वीआईपी ड्यूटी के रिहर्सल में मशगूल होने का हवाला दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों मामलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गोली चलाकर लूट ले गए ख्भ् हजार

गगहा एरिया के मितानपुर निवासी श्यामबली महाराष्ट्र में पशु चिकित्सा विभाग में थे। रिटायर होने के बाद वह गांव में आ गए। उनका एकाउंट भलुआन जगदीशपुर स्थित एसबीआई की ब्रांच में है। मंडे दोपहर वह अपने भतीजे रामदास के साथ बैंक गए। बैंक से रुपए निकालकर वह पैदल ही बाजार जा रहे थे। सिलनीपुलिया के पास मिले बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पीछे बैठे हेलमेट लगाए युवक ने बुजुर्ग से रुपए से भरा झोला छीनना शुरू कर दिया। श्यामबली और उनके भतीजे ने विरोध किया। इससे नाराज बदमाशों ने गोली चला दी। छर्रे लगने से श्यामबली घायल हो गए। झोला छीनकर बदमाश फरार हो गए। भतीजे ने ख्भ् हजार के लूट की सूचना दी। जांच में पता लगा कि बैंक से सिर्फ आठ हजार रुपए निकाले थे। बाकी रकम वह घर से लेकर निकले थे। घटना की सूचना पर पुलिस देर से पहुंची। इसको लेकर पब्लिक गुस्से में नजर आई।

नोटों की गड्डी मांगकर बदमाशों ने थमाई रद्दी

चिलुआताल एरिया के मोहरीपुर स्थित पीएनबी की ब्रांच से क्0 हजार निकालने वाले बुजुर्ग को बदमाशों ने झांसा दिया। बरदगवां निवासी रामकरन का पीएनबी में बैंक एकाउंट है। मंडे दोपहर वह बैंक में रुपए निकालने गए। बैंक में दो युवक उनसे मिल गए। युवकों ने बातचीत शुरू कर दिया। चाचा कहकर बदमाश बात करते हुए बाहर निकले। तभी एक युवक ने बुजुर्ग से नोटों की गड्डी मांग ली। कहा कि उसके पास बड़ी नोट हैं। इसके बदले में वह दे देगा। रामकरन से क्0 हजार लेकर युवक चला गया। उसका दूसरा साथी खड़ा रहा। थोड़ी देर बाद उसने अपनी जेब में रखी गड्डी निकालकर कहा कि आखिर कब तक इंतजार करेंगे। पालीथिन में लपेटी नोट की गड्डी देकर वह युवक भी चला गया। प्लास्टिक खोलने पर मालूम हुआ कि उसमें कागज की रद्दी बंधी थी। बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोगों को जानकारी हुई। चिलुआताल पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों युवकों का पता लगाने में जुटी है।

Posted By: Inextlive