- यूको बैंक के सीनियर मैनेजर ने बांटी स्टेशनरी

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सरकारी विभागों में हर साल कर्मचारी रिटायर होते हैं। इस मौके पर पारंपरिक विदाई समारोहों का आयोजन आम बात है। कार्यक्रम के बाद लोग अपने रूटीन में बिजी हो जाते हैं। बमुश्किल ही कोई किसी का हालचाल ले पाता है। इन परिस्थितियों में ऐसे लोग भी हैं जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को नहीं भूलते। यूको बैंक मोहद्दीपुर ब्रांच के सीनियर मैनेजर आरपी यादव के विदाई समारोह में इसकी पहल हुई। लोगों ने अनूठे विदाई समारोह की सराहना की। कहा कि हर सरकारी कर्मचारी को इस तरह के कदम उठाने चाहिए।

कामयाबी के लिए पढ़ना जरूरी

मोहद्दीपुर स्थित यूको बैंक की ब्रांच में तैनात सीनियर मैनेजर आरपी यादव 30 सितंबर को रिटायर हुए थे। बैंक कर्मचारियों ने शनिवार को उनका विदाई समारोह मनाया। तरंग चौक स्थित एक होटल में प्रोग्राम आर्गनाइज किया गया। इस मौके पर चरगांवा ब्लॉक के परमेश्वरपुर के 15 बच्चों को बुलाया गया। रिटायर मैनेजर आरपी यादव ने सभी बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस और कॉपी देकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कामयाबी के लिए पढ़ना जरूरी है। इसलिए हर बच्चे को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। संसाधन के अभाव में ज्यादातर गरीब बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं।

बीपीएल कार्ड देखकर किया चयन

सरस्वती विद्या मंदिर में यूको बैंक की एक ब्रांच है। वहां पर तैनात कर्मचारियों ने पहले पंचायत का चुनाव किया। इसके बाद बीपीएल कार्ड के आधार पर गरीब स्कूली बच्चों को चयनित किया। शनिवार की सुबह एक गाड़ी गांव पर भेज दी। 10 बजे उनको होटल में बुला लिया गया। पारंपरिक तरीके से शुरू हुआ प्रोग्राम अचानक खास हो गया। स्टेशनरी पाकर बच्चे चहक उठे। कार्यक्रम में सरस्तवी विद्या मंदिर के ब्रांच मैनेजर रोहित रंजन, अजय श्रीवास्तव, बालक रंजन, बीबी त्रिपाठी, आशुतोष सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। वाराणसी, इलाहाबाद, कोलकाता के बैंक कर्मचारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश शुक्ला ने किया।

बैंक कर्मचारी का जुड़ाव सीधे पब्लिक से होता है। ऐसे कई लोग हैं जो अपने बच्चों को धन की कमी से पढ़ा नहीं पा रहे। ऐसे लोगों की मदद करने में हमारे समूह के लोगों को आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी के कर्मचारियों की सहमति पर इस तरह का प्रयोग किया गया।

आरपी यादव, रिटायर्ड सीनियर बैंक मैनेजर

Posted By: Inextlive