Gorakhpur University News : इंग्लिश डिपार्टमेंट में आयोजित हुआ सेमिनार, रिसर्च स्कॉलर्स ने भारतीय पौराणिक कथाओं पर पढ़े शोध पत्र
गोरखपुर (ब्यूरो)।एचओडी प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सत्र 2020-21 और 2021-22 के शोधार्थियों के लिए विभाग में यह सेमिनार आयोजित किया गया था। इसमें शोधार्थियों के साथ साथ एमए के स्टूडेंट्स ने भी प्रतिभाग किया। वीसी प्रो। पूनम टंडन का मानना है कि स्टूडेंट्स के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होना चाहिए। इससे अकादमिक उत्कृष्टता की भी प्राप्ति होती है।टीचर्स और स्टूडेंट्स ने पूछे सवाल शोध पत्र पढऩे के बाद अध्यक्षता कर रहे टीचर्स एवं उपस्थित स्टूडेंट्स ने विषय संबंधी प्रश्न भी पूछे जिसका संतोष जनक जवाब शोधार्थियों द्वारा दिया गया। विष्णु मिश्रा, खुशबू जायसवाल, दिव्या राय, दीपिका त्रिपाठी, अंजली श्रीवास्तव, प्रतिभा गुप्ता, ऋ षि यादव, सृष्टि यादव, प्रियंका मिश्रा, रितु यादव ने शोध पत्र का वाचन किया। इस दौरान विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।