मातृ मृत्यु दर रोकने का किया आह्वान
GORAKHPUR : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृ मृत्यु दर में कैसे कमी लाई जाए। इस पर फ्राइडे को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडी हेल्थ डॉ। आरके तिवारी ने कहा कि गर्भवती माताओं के मृत्यु दर में कैसे कमी आए इस पर सभी को कार्य करने की जरूरत है। साथ ही जिम्मेदार इसके कारणों पर जोर डाले कि किस वजह से उनकी मौत हो रही है। ज्यदातर गर्भवती महिलाओं में खून की कमी हो जाती है। यदि खून की कमी को रोक दिया जाए तो काफी हद तक मृत्यु पर लगाम लगाई जा सकती है। इसके अलावा फैमिली मेंबर्स को भी जागरूक होने की जरूरत है। यदि गर्भवती महिलाओं का बराबर इलाज कराया जाए और समय पर अस्पताल पहुंचाया जाए तो मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। इस मौके पर वित्तीय वर्ष के आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सीएमओ और हॉस्पिटल के सीएमएस मौजद रहे।