- पिछली रिसर्च को आधार मानकर आगे बढ़ती है मैथ्स में रिसर्च

GORAKHPUR : मैथ्स में अपार संभावनाएं हैं। हालांकि कई सारी गुत्थियां अभी तक अनसुलझी हैं जिन्हें सुलझाने के लिए और बेहतर रिसर्च की जरूरत है। ये बात सामने आई फ्राइडे को डीडीयू के मैथमेटिक्स एंड स्टैटेस्टिक्स डिपार्टमेंट में ऑर्गनाइज सेमिनार में। दो दिवसीय सेमिनार का टॉपिक 'एडवांसेज इन मैथमेटिकल साइंस एंड एप्लीकेशन' है।

मैथ्स में बेहतर रिसर्च की जरूरत

इनॉगरेशन सेशन में बतौर चीफ गेस्ट आईएसएम, धनबाद के प्रो। जीएस सेठ, स्पेशल गेस्ट के तौर पर पूर्वाचल यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी प्रो। यूपी सिंह मौजूद रहे। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए प्रो। सेठ ने कहा कि इस तरह के सेमिनार में दिग्गज मैथमटीशियंस के मेलजोल से मैथ्स की नई ट्रिक्स सामने आती हैं। मैथ्स में बहुत सारी चीजें अभी तक अनसुलझी हैं, ऐसे में इस दिशा में और बेहतर रिसर्च की जरूरत है।

ख्भ् रिसर्च पेपर हुए प्रजेंट

प्रो। सेठ ने टेक्निकल सेशन में लेक्चर के अलावा अपना रिसर्च पेपर भी प्रजेंट किया। स्पेशल गेस्ट प्रो। यूपी सिंह ने कहा कि मैथ्स एक ऐसी स्टडी है जो अपने पिछले सभी रिसर्च को बेस मानकर रिसर्च को आगे बढ़ाती है। यही मैथ्स का मजबूत स्तंभ है। सेमिनार के पहले दिन चार समानांतर सेशंस में ख्भ् रिसर्च पेपर प्रजेंट किए गए। इनॉगरेशन सेशन का संचालन आयोजन सचिव डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने, जबकि स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो। आरसी श्रीवास्तव ने दिया।

Posted By: Inextlive