- सेंट एंड्रयूज कॉलेज के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में चल रहे दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन

GORAKHPUR: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में 'एडवांस्ड मैटेरियल इन केमेस्ट्री, प्रॉस्पेक्ट एंड एप्लीकेशन' सब्जेक्ट पर चल रहे दो दिवसीय सेमिनार का ट्यूज्डे को समापन हो गया। इस दौरान डॉ। डोमिनिक राज कुमार ने फर्न के आनुवांशिक गुणों के बारे में बताया। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के टीचर डॉ। नीरज श्रीवास्तव ने सुगंधित तेलों के थ्रू कवकों की रोकथाम सब्जेक्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम अपने पुराने धरोहरों, किताबों जो कि कवकों के द्वारा नष्ट हो रहे हैं, सुगंधित तेलों के थ्रू इसे बचाया जा सकता है।

कीड़ों की रोकथाम पर चर्चा

कॉलेज के डॉ। एम। एंटोक्लेवर ने नैनो पदार्थो द्वारा कीड़ों की रोकथाम पर चर्चा की। बीएचयू से आए डॉ। विनोद कुमार तिवारी ने कार्बोहाइड्रेट की विभिन्न रासायनिक क्रियाओं में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बेंजो ट्राइजोल रिंग के विघटन द्वारा बेंजोथाइजोल एवं एमाइडों ने क्लिक रसायन पर व्याख्यान दिया। इसी क्रम में डीडीयू की एक्स प्रोफेसर डॉ। लक्ष्मी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपनी निगाहें लक्ष्य पर रखो, जीवन में सफल रहोगे।

रमाकांत को मिला फ‌र्स्ट प्राइज

शोध पत्र पाठन में बीएचयू वाराणसी के रमाकांत को फ‌र्स्ट प्राइज, डॉ। अकील अहमद को सेकेंड, शोभित श्रीवास्तव और प्रताप सिंह को थर्ड प्राइज दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ। जेके पाण्डेय और डॉ। राजकुमार ने की। डॉ। सीपी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ। रामजनम गुप्ता, डॉ। राजेश सिंह, डॉ। डीके चौबे, डॉ। रामविशुन प्रसाद के अलावा टीचर्स और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive