सहजनवां में आपसी विवाद के दौरान कुछ मनबढ़ एक युवक को मारपीट कर अपनी गाड़ी में उठा ले गए. परिजनों की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई जिसे देखकर आरोपित युवक को फोरलेन पर छोड़ भाग गए. शुक्रवार को 6 युवकों के खिलाफ अपहरण का केस पीडि़त के पिता राजमंगल यादव निवासी ईमीलडीहा ने दर्ज कराया. पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा भी है.


गोरखपुर (ब्यूरो).सहजनवां थाना क्षेत्र के ईमीलडीहा निवासी राज मंगल यादव का 27 वर्षीय पुत्र रमेश यादव उर्फ टहल भरपही स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार शाम छह बजे के आस पास पटना पुल के नजदीक दुर्गा मंदिर पर कुछ युवकों से रमेश का विवाद हो गया था। आरोप है कि युवकों ने रमेश को मारपीट कर गाड़ी में बैठाया और लेकर चले गए। देर शाम तक रमेश घर नहीं पहुंचा तो तलाश शुरू हुई, जिस पर किसी ने रमेश को कुछ युवकों के द्वारा गाड़ी में बैठा कर ले जाने की बात सामने आई। रमेश के पिता ने हरिद्वार अपने बड़े बेटे को घटना की जानकारी दी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। भोर में हाइवे पर छोड़कर भागे मबबढ़
दबाव में आए युवकों ने रमेश को शुक्रवार की भोर में हाइवे पर छोड़ भाग गए, जिसके बाद रमेश ने थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दी। रमेश के पिता की तहरीर पर सूरज यादव, राजेश यादव तथा विष्णु यादव निवासी ईमीलडीहा, गोलू यादव, गुड्डू यादव तथा सदानंद यादव निवासी ओड़वलिया के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र पाठक ने कहा कि गोलू, गुड्डू और राजेश को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive