हाई अलर्ट के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
GORAKHPUR: खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर देशभर के एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर जारी हाई अलर्ट के बाद सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक सरकार द्वारा मिले निर्देशों का सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया गया है। एयरपोर्ट परिसर से लेकर आसपास के एरियाज पर खास नजर रखी जा रही है। यहां बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। सघन चेकिंग के बाद कर्मचारियों की इंट्री हो पा रही है। खुफिया एजेंसियों ने देश के करीब 35 एयरपोर्ट पर आतंकी खतरा होने की रिपोर्ट दी थी। इसके बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर भी काफी चौकसी बरती जा रही है। ऐसे में फिलहाल 30 जनवरी तक हाई अलर्ट जारी रहेगा।
वर्जनएयरपोर्ट की सुरक्षा पहले की अपेक्षा और भी बढ़ा दी गई है। बाहरी लोगों का एरयपोर्ट परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। साथ ही सीसीटीवी व मेटल डिटेक्टर आदि के जरिए खास नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं।
विजय कुमार, एयरपोर्ट मैनेजर