- सामान्य दो और एससी कैंडिडेट देंगे एक हजार रुपये जमानत राशि

GORAKHPUR : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए प्रत्याशियों की जमानत राशि का निर्धारण जिला निर्वाचन ऑफिस की ओर से कर दिया गया है। कैंडिडेट को जमानत राशि की धनराशि ट्रेजरी चालान द्वारा बैंक/कोषागार में 8443-सिविल जमा, 121-चुनावों के संबंध में, 06 पंचायत निर्वाचनों के लिए हेडिंग से जमा करना होगा। राशि जमा करने के बाद रसीद की एक प्रति अवश्य ले लें। जमानत राशि जमा करने का चालान संबंधित बीडीओ या एडीओ/आरओ अथवा एआरओ द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

क्षेत्र पंचायत

कैटेगरी जमानत राशि

सामान्य दो हजार रुपए

ओबीसी, एससी, एसटी, महिला एक हजार रुपए

जिला पंचायत

कैटेगरी जमानत राशि

सामान्य चार हजार रुपए

ओबीसी, एससी, एसटी, महिला दो हजार रुपए

चुनाव को लेकर बैठक आज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए जिले के अधिकारियों की बैठक आज विकास भवन सभागार में होगी। यह जानकारी उपजिला निर्वाचन कुमार प्रशांत ने दी।

Posted By: Inextlive