- पीएम की सुरक्षा के लिए फोरलेन पर रहेगी मुस्तैदी

- एयरफोर्स से लेकर रामपुर बुजुर्ग तक रहेगा सील

GORAKHPUR: कुशीनगर जिले में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर तैयारी की जा रही है। गोरखपुर एयरपोर्ट से पीएम हेलीकॉप्टर से कुशीनगर जाएंगे। पीएम के प्रोग्राम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट से लेकर वैकल्पिक आवागमन के रूट पर रामपुर बुजुर्ग गांव तक फोर्स की तैनाती की गई है। पीएम की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक मार्ग को दो जोन और पांच सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन की कमान सीओ के हवाले होगी। सेक्टर्स की जिम्मेदारी एसओ संभालेंगे। शनिवार को पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पीएम के प्रोग्राम को देखते हुए कूड़ाघाट से लेकर एयरपोर्ट, खोराबार तिराहे से एयरपोर्ट की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। प्रधानमंत्री के दिल्ली रवाना होने के बाद रूट पर ट्रैफिक खोला जाएगा। इमरजेंसी में फोरलेन पर कभी भी आवागमन ठप किया जा सकता है।

इस तरह से हुई तैयारी

- वैकल्पिक रूट को दो जोन, पांच सेक्टर में बांटा गया।

- 12.20 बजे पीएम गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

- 20 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से कुशीनगर रवाना होंगे।

- पीएम की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर रामपुर बुजुर्ग तक वैकल्पिक रूट

- सीतापुर जिले के एसपी के हाथ होगी वैकल्पिक मार्ग की कमान

- इंचार्ज के साथ सहायक के रूप में एसपी ट्रैफिक रहेंगे तैनात

- पीएम के लिए एयरपोर्ट में सेफ हाउस का निर्माण

- एयरफोर्स अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज कीं इमरजेंसी तैयार

इतनी फोर्स रहेगी मुस्तैद

एसएसपी 1

एसपी, एएसपी 6

सीओ 7

इंस्पेक्टर, एसओ 24

एसआई 40

एचसीपी 11

कांस्टेबल 250

महिला कांस्टेबल 21

टीएसआई 1

एक प्लाटून पीएसी

Posted By: Inextlive