न चेतावनी, न जुर्माना, सीधे तोड़ा जाएगा अतिक्रमण
- सेंकेंड फेज में और सख्त होगा अतिक्रमण दस्ता
- पहला चरण खत्म होने के एक सप्ताह बाद चलाया जाएगा दूसरा चरण GORAKHPUR : नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का पहला चरण सफल होता नजर आ रहा है। अतिक्रमण दस्ता कहीं जुर्माना काट रहा है तो कहीं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है। सहायक नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह की मानें तो अभियान का दूसरा चरण और धारदार तरीके से चलाया जाएगा। इस दौरान न तो जुर्माना वसूला जाएगा, न ही चेतावनी दी जाएगी, अतिक्रमण मिलने पर सीधे तोड़ दिया जाएगा। पीएसी के मदद से चलेगा दूसरा चरणसहायक नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह का कहना है कि पहला चरण खत्म होने के एक सप्ताह बाद दूसरा चरण चलाया जाएगा.अतिक्रमण हटाने के दूसरे चरण की तैयारी पूरी हो गई है। यह चरण सिटी के अंदरूनी एरियाज में चलेगा। किन रोड पर अभियान चलाया जाएगा, ये तय नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा। दूसरे चरण में पीएसी की मदद ली जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान अगर कोई हंगामा करता है तो उस पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए एफआईआर भी दर्ज करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य नगर निगम ने तय किया है जिसे किसी भी हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस एरिया में सबसे अधिक अतिक्रमण चिन्हित हैं, उन्हें सबसे पहले तोड़ा जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान पहले चरण में हटाए गए अतिक्रमण की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।