खाने के लिए दो वक्त की रोटी रहने के लिए घर और चलने के अब गाड़ी भी जरूरत में शामिल हो चुकी है. टू व्हीलर तो मस्ट है. वहीं अगर पास में पैसे हैं तो फोर व्हीलर भी शोभा बढ़ा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाडिय़ों की डिमांड हाई है। वहीं, दूसरी तरफ कस्टमर्स पुरानी गाडिय़ों को भी तवज्जो दे रहे हैं। परिवारों में मल्टी परपज और मीडियम रेंज वाले व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जो व्यक्ति नई गाड़ी खरीदने में असमर्थ हैं, वह पुराने वाहन से ही अपना शौक पूरा कर रहे हैं। टू व्हीलर की बात की जाए तो गोरखपुर में पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसंबर तक 61 हजार टू व्हीलर गाडिय़ों की बिक्री हुई है। वहीं, 20 से अधिक फोर व्हीलर डेली सेल हो रही हैं। बढ़ जा रहा है एवरेज


हीरो कंपनी के डीलर नितिन मातनहेलिया ने बताया, इस समय 100 सीसी टू व्हीलर की डिमांड ज्यादा है। वहीं, 100 के अलावा 110, 125 और 132 सीसी की गाडिय़ों की भी डिमांड है। बीएस-6 मॉडल पर बनी गाडिय़ों में फ्यूल इजेक्टर लगा हुआ है, जिससे गाडिय़ों के एवरेज में 15 परसेंट तक इजाफा हो जा रहा है। इसके अलावा जो व्यक्ति नई गाड़ी लेने में असमर्थ है। वह सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद रहे हैं। इधर, इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की भी डिमांड बढ़ी है।रोजा 165 टू व्हीलर की सेल

गोरखपुर में कई कंपनियों ने इस क्षेत्र में अपनी जगह बना ली है। दो से तीन कंपनियां और आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 3.5 लाख तक की टू व्हीलर बिक रही है। प्रतिदिन 165 टू व्हीलर की बिक्री हो रही है। वहीं ऑर्बिट ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के डीलर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मारूति की फोर व्हीलर की गाडिय़ों की डिमांड तेजी के साथ बढ़ रही है। इस समय पैसेंजर कार की डिमांड अधिक है। प्रतिदिन 20 मारूति की बिक्री हो रही है। इन फोर व्हीलर का प्राइज 4 लाख से 35 लाख रुपए है। इसके अलावा अन्य कंपनियों के फोर व्हीलर की भी डिमांड बढ़ी है। बढ़ रहा है बाजारऑटो सेंटर का बाजार लगातार बूम कर रहा है। मोरिस गैराज, किया, मारूति सुजुकी और टोयोटा की लांचिंग से यह सेगेमेंट और बेहतरी की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। एमपीवी में पेट्रोल व्हीकल्स से जुड़ी कंपनियों के वाहनों की खूब बिक्री हो रही है। ट्रू वैल्यू शोरूम ओनर राहुल दुबे ने बताया कि पुरानी फोर व्हीलर की इस समय खूब बिक्री हो रही है। वहीं मोरिस गैराज के मैनेजर नीरज की मानें तो गाडिय़ों की डिमांड बढ़ी है और लोग फोर व्हीलर को प्रिफर कर रहे हैं। गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर

मंथ ------------ टू व्हीकल -- फोर व्हीकल -- पुरानी गाडिय़ों का ट्रांसफर जनवरी 3054 705 1087फरवरी 4352 788 1435मार्च 5035 827 1715
अप्रैल 4442 697 1317मई 7989 852 1533जून 5545 759 1540 कुल योग 30,217 4648 8627
इस समय मार्केट में 100, 110, 125 और 132 सीसी टू व्हीकल की डिमांड बढ़ी है। बीएस-6 की गाडिय़ों में एवरेज 15 परसेंट बढ़ोतरी हो जाती है। इसके अलावा जो व्यक्ति नई गाड़ी लेने में असमर्थ हैं। पुरानी गाड़ी ही खरीद रहे हैं। इस समय नई गाडिय़ों की तरफ लोगों को ज्यादा रुझान बढ़ा है। - नितिन मातनहेलिया, डीलर हीरो ऑटो सेक्टर में मारूति फोर व्हीलर की डिमांड अधिक बढ़ी है। प्रतिदिन शोरूम से 20 फोर व्हीलर की सेल हो रही है। मीडियम रेंज वाली फोर व्हीलर की डिमांड हाई है। - अभिषेक अग्रवाल, डीलर मारूति नई गाडिय़ों के खरीदने में असमर्थ व्यक्ति पुरानी टू व्हीकल और फोर व्हीकल पसंद कर रहे हैं। इस समय ट्रू वैल्यू सेंटर पर पुरानी गाडिय़ों के खरीदार बढ़े हैं। हमारे यहा ऑनलाइन की भी सुविधा उपलब्ध है। - राहुल दुबे, डायरेक्टर, ट्रू वैल्यू

Posted By: Inextlive