- एजेंट की बहन के मर्डर की दी थी धमकी

- तिवारीपुर पुलिस ने बरामद किया दो मोबाइल

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सूर्यकुंड निवासी एलआईसी एजेंट से पांच लाख मांगने वाला पकड़ा गया। तिवारीपुर पुलिस ने संडे दोपहर उसको अरेस्ट कर लिया। उसके पास से रंगदारी मांगने में यूज दो मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ करके पुलिस जानकारी जुटा रही है।

मांगे पांच लाख, एसओ को भी धमकाया

तिवारीपुर एरिया के सूर्यकुंड निवासी गिरीश चंद एलआईसी एजेंट हैं। उनके मोबाइल पर किसी ने फोन करके पांच लाख रुपए मांगे। खुद को सेकेंड चंदन सिंह बताकर वह धमकी देता रहा। उसने एलआईसी एजेंट की फैमिली मेंबर्स को गोली मारने की चेतावनी दी। एलआईसी एजेंट इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। इस दौरान फोन आने पर उन्होंने एसओ को थमा दिया। आरोपी ने एसओ को भी धमका दिया।

सर्विलांस की मदद से मिली कामयाबी

छोटा चंदन बताकर धमकी देने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। सर्विलांस पर मोबाइल नंबर लगाकर पुलिस जांच में जुट गई। संडे को आरोपी के सूर्यकुंड में मौजूद होने की सूचना मिली। एसओ राजीव सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी एसआई धर्मेद्र सिंह, शैलेंद्र यादव, देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजवेंद्र और सुभाष सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल एरिया के भरथुआ निवासी बृजेश के रूप में हुई। उसके पास से दो मोबाइल हैंडसेट बरामद हुए। पूछताछ में उसने रंगदारी मांगना कबूल कर लिया। हालांकि पुलिस यह नहीं बता सकी वह किस लिए रंगदारी मांग रहा था।

रंगदारी मांगने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया गया है। उससे पूछताछ करके तिवारीपुर पुलिस जानकारी जुटा रही है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive