- डीटीसी की तर्ज पर यूपी रोडवेज एमडी ने सभी बसों में सीट आरक्षित करने का दिया आदेश

- एमडी के निर्देश पर आरएम ने गोरखपुर रीजन के सभी एआरएम को किया निर्देशित

- अभी तक सिर्फ निगम की बसों में ही थी आरक्षित सीटें

GORAKHPUR:

अब बस की यात्रा आधी आबादी के लिए और अधिक सुविधाजनक होगी। महिलाओं को किसी भी बस में खड़ा होकर यात्रा करने की मजबूरी खत्म हो जाएगी। इस संबंध में यूपी रोडवेज के एमडी का सभी आरएम को निर्देश मिला है। जिसके बाद गोरखपुर के आरएम ने सभी जिलों के एआरएम को निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। यानी अब यूपी रोडवेज में भी डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की तर्ज पर महिला यात्रियों के लिए सभी बसों में सीट आरक्षित होंगी। अब तक यह सुविधा सिर्फ निगम की बसों में उपलब्ध थी लेकिन इसे लेकर निगम कर्मचारी गंभीर नहीं थे।

अब होगी सख्ती

दिल्ली में डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए जिस तरह से सीट आरक्षित है, ठीक उसी तरह यूपी रोडवेज की निगम और अनुबंधित बसों में भी यह सुविधा दी जाएगी। बस में महिला यात्री के पहुंचते ही आरक्षित सीट से पुरुष यात्री को हटना होगा। पुरुष यात्री के नहीं हटने पर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीट्स पर लिखा होगा रिजर्वेशन

निगम और अनुबंधित बसों में ड्राइवर के पीछे की सीट्स को महिलाओं के लिए आरक्षित करना है। आरएम ने एआरएम को निर्देश दिया है कि वे सभी कंडक्टर और ड्राइवर को यह जानकारी दें कि वे बस में महिला आरक्षित सीट को खाली रखें। जिन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर के पीछे की सीट पर महिला सीट नहीं लिखा है, उन सीट्स पर महिला आरक्षित सीट लिखवाएं। किसी भी दशा में महिला यात्री की सीट पर किसी और का कब्जा नहीं होना चाहिए।

रीजन की डिपो में 850 बसें

गोरखपुर रीजन में निगम और अनुबंधित बसों को मिलाकर 850 से ऊपर बसें हैं। इन सभी बसों में यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए अभी से पहल शुरू हो गई है। बस में सीट नहीं मिलने पर उस पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर महिलाएं कंप्लेन कर सकती हैं। साथ ही मेल के माध्यम से भी कंप्लेन कर सकती हैं। इसके बाद संबंधित बस के कंडक्टर, ड्राइवर पर कार्रवाई हो सकती है। रोडवेज ने हर हाल में इसे लागू कराने का निर्देश दिया है।

निगम और अनुबंधित सभी 850 बसों में महिला के लिए आरक्षित सीट होगी। इसे सख्ती से पालन कराने के लिए भी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

- सुग्रीव कुमार राय, आरएम, यूपी रोडवेज, गोरखपुर रीजन

इन नंबर्स पर महिलाएं कर सकती हैं कंप्लेन

- 18001802877, 0522-2623578

- info@upsrtc.com, helpline@upsrtc.com

Posted By: Inextlive