मौसम ने बदली करवट, लेकिन राहत के आसार नहीं
- थर्सडे को आंधी से नरम हुए मौसम के तेवर
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मौसम की सख्ती ने गोरखपुराइट्स का चैन-व-सुकून छीन रखा था। तेज धूप के साथ ही बढ़ रहे पारे की वजह से गर्मी लगातार परेशानी बढ़ा रही है। इन सबके बीच थर्सडे गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरा रहा। जहां मार्निग से हल्की बदली ने गोरखपुराइट्स को राहत दी, वहीं शाम में आई आंधी ने मौसम के तेवर को नरम कर दिया। इससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली। मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो आगे मौसम के रुख में सख्ती जारी रहेगी और गोरखपुराइट्स को किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली। वहीं मौसम साफ होने की वजह से गर्मी में भी इजाफा होगा। पांच डिग्री गिर गया पारामौसम की सख्ती के बीच थर्सडे को टेंप्रेचर में काफी गिरावट दर्ज की गई। वेंस्डे को जहां पारा साल के सबसे मैक्सिमम प्वाइंट 43.3 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं थर्सडे को बदली और आंधी की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंप्रेचर 5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 38.2 रिकॉर्ड किया गया। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में 4 डिग्री का इजाफा हुआ। वेंस्डे को जहां मिनिमम टेंप्रेचर 25.2 डिग्री था, वहीं थर्सडे को यह 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आगे मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। इसकी वजह से गर्मी में इजाफा होगा।
- जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट ञ्जद्गद्वश्चद्गह्मड्डह्लह्वह्मद्ग ष्ठड्डह्लद्ग रूड्ड3 रूद्बठ्ठ 4 छ्वह्वठ्ठद्ग 38.2 29.2 3 छ्वह्वठ्ठद्ग 43.3 25.2 2 छ्वह्वठ्ठद्ग 41.5 27.1 1 छ्वह्वठ्ठद्ग 41.9 26.0 31 रूड्ड4 41.0 26.2 30 रूड्ड4 39.2 26.2 29 रूड्ड4 40.8 26.8 स्नश्रह्मद्गष्ड्डह्यह्ल - ष्ठड्डह्लद्ग रूड्ड3 रूद्बठ्ठ 5 छ्वह्वठ्ठद्ग 40.0 28.0 6 छ्वह्वठ्ठद्ग 41.0 28.0 7 छ्वह्वठ्ठद्ग 42.0 29.0 8 छ्वह्वठ्ठद्ग 42.0 29.0 9 छ्वह्वठ्ठद्ग 42.0 29.0 10 छ्वह्वठ्ठद्ग 43.0 29.0