Gorakhpur News : महिला के मुंह पर पेपर फेंकने पर एसई ने अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
गोरखपुर (ब्यूरो)।महिला को बिल के लिए कई दिनों तक दौड़ाया गया था। यहां तक कि बिना आदेश बकाए में कनेक्शन काट दिया गया और 12 दिन बाद उसने किसी तरह व्यवस्था कर 10 हजार रुपए जमा किए तो कनेक्शन जोडऩे के नाम पर दो सौ रुपए वसूल लिए गए। इस मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने नाराजगी जताते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।काट दिया था कनेक्शन
सहजनवां के जोन्हिया के विश्वनाथ को कम दिखता है। वह घर पर ही रहते हैं। उनकी पत्नी मनभावती को कम सुनाई देता है। पिछले दिनों बकाए में घर का कनेक्शन काट दिया गया। कनेक्शन जोडऩे के नाम पर दो सौ रुपए वसूल लिए गए। बिल की जानकारी करने मनभावती अपनी नातिन के साथ सहजनवां एसडीओ कार्यालय पहुंचीं तो आरोप है कि कर्मचारी ने पेपर उनके मुंह पर फेंक दिया। जुडिय़ान, बोक्टा और महुआपार जाने के बाद भी बिल नहीं बना और मोहद्दीपुर जाने को कहा दिया गया। मोहद्दीपुर में महिला को एक्सईएन कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठा दिया गया। 1.97 अरब की जांच शुरू
इसके साथ ही नौसढ़ उपखंड में 4455 रुपए जमा करने के बाद एक अरब 97 करोड़ रुपए की रसीद देने के मामले में जांच शुरू हो गई है। एसई ने पूरे मामले से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक वाणिज्य को भी अवगत करा दिया है। गलत रसीद जारी करने के बाद कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और इस पर ध्यान ही नहीं दिया। बाद में लखनऊ से पूछा गया तो आनन-फानन रसीद को निरस्त किया गया। सहजनवां के तेनुआ की छोहाड़ी देवी बुधवार को नौसढ़ में बिजली का बिल जमा करने पहुंची थीं। उनके कनेक्शन पर 4950 रुपए बकाया था। सरचार्ज माफ करने के बाद उन्हें 4455 रुपए जमा करने थे।