सील की राइस मिल
GORAKHPUR: सहजनवां तहसील के मिनवा स्थित जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी राइस मिल को सील कर दिया गया। औचक निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सहजनवां सुनील कुमार वर्मा ने स्टाक रजिस्टर म्आर और 9आर रसीद न दिखाने पर यह कार्रवाई की। इससे पहले भी ख्7 फरवरी को उक्त कंपनी का निरीक्षण किया गया था। तब भी भारी मात्रा में चावल की बोरियां मिली थी।
कागज न दिखाने पर हुई कार्रवाईनिरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रोपराइटर के भाई संतोष जायसवाल से जरूरी डॉक्यूमेंट दिखाने को कहा गया। मगर संतोष ने असमर्थता जताई। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्टॉक रजिस्टर म्आर और 9आर मांगा। इसे भी संतोष ने दिखाने से मना कर दिया। करीब एक घंटे तक जरूरी कागजात न दिखाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कंपनी सील करने का आदेश दे दिया। इससे पहले भी इस कंपनी का निरीक्षण किया गया था। तब कंपनी में ब्ख्7ख् चावल की बोरी मिली थी। इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए कंपनी पर 8फ्,000 रुपए का मंडी टैक्स और क्0,000 रुपए डेवलपमेंट चेस की पेनाल्टी लगाई थी।