GORAKHPUR: मौसम के उग्र मिजाज को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल 30 जून तक बंद करने का निर्देश दिया था। भूकंप के कारण अचानक हुई छुट्टी से क्लास 9 टू 12 के स्टूडेंट्स का सिलेबस काफी अफेक्टेड हुआ था। इससे स्कूल ओनर लगातार खोलने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। पिछले दो दिन से मौसम का रुख नरम देख जिलाधिकारी रंजन कुमार ने स्कूल खोलने का निर्देश दे दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य ने बताया कि 30 जून तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश है, मगर भूकंप के कारण छूटे सिलेबस को पूरा करने के लिए क्लास 9 टू 12 तक स्कूल खोलने की परमीशन दी गई है। क्लास 8 तक के सभी स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive