GORAKHPUR: कोहरे और गलन के बाद शीत लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां ठंड ने अब जान लेना शुरू कर दिया है, वहीं शीत लहर लोगों को कंपकंपा रही है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने स्कूल की छुट्टी को बढ़ा दिया है। अब क्ख्वीं तक के स्कूल ख्9 दिसंबर और फ्0 दिसंबर को भी बंद रहेंगे। इससे पहले ठंड को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ख्ब् दिसंबर से ख्8 दिसंबर तक छुट्टी का आदेश दिया था। सीएम के आदेश के बावजूद कुछ स्कूल खुले थे, जिनके खिलाफ डीएम के निर्देश पर छापामारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई भी की थी। सीएम के आदेश के मुताबिक ख्8 दिसंबर के बाद ख्9 दिसंबर को स्कूल क्0 बजे से खुलने थे। मगर लगातार पड़ रही ठंड को देखते हुए डीएम ने दो दिन की छुट्टी और बढ़ा दी है। डीएम रंजन कुमार ने बताया कि ठंड के कारण दो दिन छुट्टी की गई है। अगर कोई स्कूल इस आदेश के बावजूद बच्चों को बुलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive