Gorakhpur News : सीनियर्स की पढ़ाई शुरू, होमवर्क पूरा कर रहे जूनियर्स
गोरखपुर (ब्यूरो)।सीनियर्स क्लासेज 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के स्कूल 15 जून से ही खुलने लगे हैं। उनकी प्रॉपर पढ़ाई भी हो रही है। वहीं जूनियर्स क्लासेज नर्सरी से 8वीं क्लास के बच्चों की पढ़ाई भी 26 जून और एक जुलाई से शुरू हो जाएगी। सभी स्कूल्स अब पैरेंट्स के मोबाइल पर स्कूल खुलने का मैैसेज भेजने भी लगे हैं। इसके बाद से ही ये बच्चे जल्दी-जल्दी अपना होमवर्क पूरा करने में जुट गए हैं। ये बता दें कि गोरखपुर में 26 जून से लेकर 3 जुलाई तक सभी क्लासेज की पढ़ाई स्कूलों में शुरू हो जाएगी। भीषण गर्मी की वजह से भी हुआ लेट
स्कूल प्रिंसिपल की मानें तो अब नए-नए स्किल कोर्स के बढऩे के बाद बच्चों का कोर्स पूरा कराना एक बड़ा चैलेंज है। समय से स्कूल खुले और रेग्युलर बिना रुकावट चलता रहे तभी कोर्स भी पूरा हो पाता है। एक सेशन में बरसात, गर्मी और भीषण ठंड की वजह से भी स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। इसके अलावा त्योहार और अन्य राष्ट्रीय पर्व को लेकर छुट्टियां तय होती हैं। इधर स्कूल और पहले खुल गए होते लेकिन भीषण गर्मी की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियां और आगे बढ़ा दी हैं। स्टैटिस्टिक -सीबीएसई स्कूल- 125सीआईएससीई स्कूल- 25
यूपी बोर्ड स्कूल- 490
सीनियर्स बच्चों की पढ़ाई 26 जून से शुरू हो रही है। नर्सरी से लेकर क्लास 8 वीं तक के स्कूल 1 जुलाई से खुल रहे हैं। स्कूल खुलनेे का दिन और टाइमिंग का मैसेज पैरेंट्स को भेजा जा रहा है।गिरिश चंद्रा, सेंट पॉल स्कूलक्लास 9 से 12 वीं तक के स्टूडेंट के लिए स्कूल खुल गए हैं। उनकी प्रॉपर क्लासेज चल रही है। 26 जून से जूनियर बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो रही है। इसकी तैयारी चल रही है।अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमीसीनियर्स क्लासेज 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। गर्मी को देखते हुए सुबह का स्कूल चल रहा है। जुलाई में जूनियर्स बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं। राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज