सीसीटीवी का क्या होगा 'जनाब-ए-अली'
रिएल्टी चेक
- प्राइमरी स्कूलों में बायोमीट्रिक से हाजिरी बनवाने की योजना हो चुकी है फेल - अब स्कूलों में सीसीटीवी की योजना लेकर आई है सरकार GORAKHPUR: प्राइमरी स्कूलों को कांवेंट की तर्ज पर खड़ा करने के लिए सरकार तरह-तरह की स्कीम ला रही है। अब शासन प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रहा है। तमाम स्कीम के बाद भी प्राइमरी स्कूलों में हालात नहीं बदलने के कारणों की आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने शुक्रवार को तहकीकात की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। पता चला कि इसके पहले प्राइमरी स्कूलों में बायोमीट्रिक से अटेंडेंस बनाने की योजना आई थी लेकिन अभी तक किसी स्कूल में बायोमीट्रिक मशीन नहीं लग पाई है। इसे देखते हुए अभी से चर्चा है कि अब इस सीसीटीवी योजना का क्या हश्र होगा? 2015 में ही आई थी योजनाबेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से लेकर प्राइमरी स्कूलों तक में कर्मचारियों और शिक्षकों के गायब रहने की कंप्लेन शासन तक पहुंची थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन की तरफ से सभी जगहों पर बायोमीट्रिक से अटेंडेंस बनवाने का फरमान आया। इसके लिए 2015 में प्रथम चरण में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई। गोरखपुर में भी यह मशीन लग गई। कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर अचानक मशीन खराब हो गई और फिर कभी ठीक नहीं हुई। वहीं प्राइमरी स्कूलों में तो बायोमीट्रिक मशीन कभी लगाई ही नहीं गई।
सीन-1 प्लेस- बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय टाइम- 12.30 बजे हालात- बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय जिले में प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था का आइना होता है। यहां 2015 में ही बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई थी। आई नेक्स्ट रिपोर्टर कार्यालय पहुंचा तो मशीन तो नजर आई लेकिन वह खराब स्थिति में थी। इसका असर भी दिखा। कार्यालय में कुछ ही कर्मचारी नजर आ रहे थे। यदि बायोमीट्रिक होती तो कर्मचारी समय से पहुंचते और समय से ही घर जाते। सीन-2 प्लेस- प्राथमिक विद्यालय, मोहद्दीपुर टाइम - 2 बजे हालात - प्राइमरी स्कूलों में भी बायोमीट्रिक लगाने का आदेश है। इसकी हकीकत जांचने आई नेक्स्ट रिपोर्टर प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीपुर पहुंचा। टीचर बच्चों को पढ़ा रही थीं। ढूंढने पर भी कहीं बायोमीट्रिक मशीन नजर नहीं आई तो पूछने पर मैडम ने बताया कि यहां मशीन नहीं लगी है। अगर मशीन लगती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं। सभी टाइम पर स्कूल आएंगे। सीन -3 प्लेस - प्राथमिक विद्यालय, रेलवे कॉलोनी टाइम - 2.35 बजेहालात - विद्यालय में मैडम अलग बैठी थीं वहीं बच्चे अलग आग ताप रहे थे। मैडम ने बताया कि इस स्कूल में बायोमीट्रिक नहीं लगी है। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की नई योजना की जानकारी देने पर वे बोल पड़ीं कि पहले बायोमीट्रिक मशीन तो लग जाए। भला उन्हें क्या ऐतराज हो सकता है।
वर्जन बायोमीट्रिक मशीन लगाए जाने की योजना प्रक्रिया में है। बहुत जल्द मशीन लगाए जाएंगे। सीसीटीवी लगने से काफी हद तक टीचर्स विद्यालय पहुंचेंगे। - ओम प्रकाश यादव, बीएसए, बेसिक शिक्षा विभाग बायोमीट्रिक मशीन लगाए जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जल्द ही लगने शुरू हो जाएंगे। उधर सीसीटीवी भी लगाए जाने की बात चल रही है। - ओम प्रकाश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर