ठंड ने बढ़ाई छुट्टी, 16 को खुलेंगे स्कूल
-15 जनवरी तक स्कूल बंद करने का दिया डीएम ने आदेश
-इंटर क्लास तक के सभी बोर्ड और सरकारी, गैरसरकारी स्कूल रहेंगे बंदGORAKHPUR: बढ़ती ठंड और चल रही शीत लहर ने अब कंपकंपाना शुरू कर दिया है। इस बढ़ती ठंड को देखते हुए अधिकांश लोग घरों में दुबक गए हैं। जो लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं, वे या तो मजबूरन निकल रहे हैं या किसी जरूरी काम से। इस बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने स्कूलों की छुट्टी को बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी रंजन कुमार ने आदेश देते हुए कहा कि अब इंटर क्लास तक के सभी स्कूल क्भ् जनवरी तक बंद रहेंगे। मतलब अब सभी स्कूल क्म् जनवरी को खुलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आदेश सभी बोर्ड के साथ सरकारी/गैरसरकारी स्कूल पर लागू होगा। हालांकि वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के ऑफिस से आए आदेश के मुताबिक क्ख्, क्फ् और क्ब् जनवरी को प्रदेश भर में छुट्टी का आदेश डिक्लेयर किया है। जिलाधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि ठंड के कारण छुट्टी के आदेश के बावजूद अगर कोई स्कूल खुलेगा और इस नियम का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।