सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई स्कूलों में 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम प्रस्तावित हैं. साल 2024 में होने वाले बोर्ड एग्जाम का पैटर्न बदल चुका है. अब कंपीटेंसी और केस स्टडी आधारित क्वेश्चन 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट से पूछे जाएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में स्कूल टीचर स्टूडेंट की प्रिपरेशन कराने के लिए बदले पैटर्न पर क्वेश्चन पेपर तैयार कर रहे हैं, जिससे स्टूडेंट का एग्जाम स्कूलों में लिया जा रहा है, ताकि एग्जाम से पहले बदले पैटर्न को स्टूडेंट अच्छे से समझ सकें। उसी के अनुसार वह अपनी तैयारी कर सकें। आइए जानते हैं गोरखपुर में किस तरह स्कूलों में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह के पूछे जाएंगे सवालबदले पैटर्न के अनुसार साल 2024 बोर्ड एग्जाम में 20 परसेंट एमसीक्यू बहुविकल्पीय, केस स्टडी आधारित, कंपीटेंसी, लांग और शार्ट आंसर वाले क्वेश्चन शामिल होंगे। बदले पैटर्न पर सैंपल पेपर भी सीबीएसई ने वेबसाइट पर शेयर कर दिए हैं। स्टूडेंट सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं। सीबीएसई ने फिर बढ़ाई 9, 11वीं के रजिस्टे्रशन की डेट
सीबीएसई ने नवीं और 11वीं क्लास के लिए पंजीकरण की डेट एक फिर बढ़ा दी है। नए शेडयूल के अनुसार अब स्कूल 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर एक आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इसके पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम डेट 25 अक्टूबर थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 10 नवंबर तक कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार 11 से 18 नवंबर के बीच विलंब शुल्क के साथ ब्योरा अपलोड किया जा सकता है। बोर्ड ने शुल्क जमा करने के लिए पंजीकरण करने के बाद अतिरिक्त चार दिन का समय दिया है।फैक्ट एंड फीगर सीबीएसई स्कूल- 125आईसीएससीई स्कूल- 25बोर्ड एग्जाम की तैयारी कराई जा रही है। इस बार एग्जाम में पेपर का पैटर्न बदला है। बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट को प्री बोर्ड परीक्षा के जरिए उनकी प्रिपरेशन कराई जा रही है। अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमीसाल 2024 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में केस स्टडी और कंपीटेंसी पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। बदले पैटर्न पर स्कूल टीचर पेपर तैयार करके स्टूडेंट का एग्जाम ले रहे हैं। सलिल के। श्रीवास्तव, डायरेक्टर, जेपी एजुकेशन एकेडमीसीबीएसई ने वेबसाइट पर बदले पैटर्न पर आधारित सैंपल पेपर शेयर किए हैं। जिसके जरिए टीचर्स स्टूडेंट को सारी जानकारी दे रहे हैं। ऐसे सवालों से प्री बोर्ड एग्जाम भी कराए जा रहे हैं।रीमा श्रीवास्तव, स्प्रिंगर लोरेटो गल्र्स स्कूल

Posted By: Inextlive