BHALUAN: गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार के पास स्थित इंटर कॉलेज के एक छात्र और उसके भाई को मार्कशीट मांगना महंगा पड़ गया। जब स्कूल प्रबंधक ही ने ही छात्र के भाई की पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह बच कर भागे छात्र और उसके भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने भी उनके साथ मारपीट की। वहीं, स्कूल प्रबंधक ने उल्टा छात्र और उसके भाई पर शिक्षकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मांग रहे थे पैसे

गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जमीन लौहरपुरहे निवासी अन्नत यादव पुत्र रामनिवास यादव ने हाटा बाजार के लाली देवी रामयस इंटर कॉलेज से 2014-15 में इंटर पास किया था। लेकिन जब मार्कशीट आई तो उसमें माता-पिता दोनों के नाम में गलती थी। इसे लेकर वह स्कूल पहुंचा तो वहां सुधार कराने के नाम पर पैसे की मांग की गई। आरोप है कि धीरे-धीरे पांच हजार रुपए लिए गए। उसके साथ पहचान पत्र व आधार कार्ड भी स्कूल वालों ने ले लिया।

स्टाफ ने की मारपीट

छात्र ने पुलिस को बताया कि पैसे लेने के बावजूद स्कूल प्रबंधक मार्कशीट में सुधार के नाम पर परेशान करते रहे। इसके बाद छात्र के बड़े भाई प्रदीप यादव शनिवार को स्कूल गए और प्रबंधक शिवधारी यादव से आधार कार्ड व पहचान पत्र की मूल कॉपी मांगी। इस पर प्रबंधक ने कुछ और पैसा मांगा। मना करने पर प्रबंधक भड़क गए। उन्होंने प्रदीप को मारना शुरू कर दिया। छात्र और उसका भाई अपनी बाइक छोड़ वहां से किसी तरह भागे। आगे हाटा बाजार चौराहे पर पहुंचे ही थे कि स्कूल के कुछ स्टाफ वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वहां से बचकर भाग कर दोनों पीडि़त थाने पहुंचे और आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक स्कूल वालों के कब्जे में है। पुलिस जाकर क्षतीग्रस्त बाइक को थाने लाई।

वर्जन

स्कूल के बाबू ने कितना पैसा लिया है मुझे मालूम नहीं है। रहा मारपीट का मामला तो वह हाटा चौराहे पर हुआ है। वहां पर मेरे टीचर्स के साथ मारपीट हुई है। मैंने भी तहरीर दे दी है।

- शिवधारी यादव, स्कूल प्रबंधक

Posted By: Inextlive