छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश
- फीस के लिए प्रताडि़त कर रही थी प्रिंसिपल, टीचर
- सिविल लाइंस के एक स्कूल में हुई घटना परिजन बेहाल GORAKHPUR: सिविल लाइंस के एक स्कूल की छात्रा ने प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड का प्रयास किया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने अधिकारियों को पत्र लिखा है। आरोप लगाया कि फीस के लिए छात्रा को घंटों धूप में खड़ा किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मामले की जानकारी मिलने पर कैंट पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। नौवीं कक्षा में पढ़ती है छात्राबिलंदपुर मोहल्ला निवासी एक किशोरी सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा है। घर में आर्थिक समस्या होने से उसके पिता दो माह की फीस नहीं जमा करा पाए। फीस न जमा होने पर प्रिंसिपल और टीचर ने छात्रा का उत्पीड़न शुरू कर दिया। बेटी के साथ प्रताड़ना की जानकारी पाकर उसके पिता स्कूल पहुंचे। उन्होंने पांच अक्टूबर तक फीस जमा कराने के लिए एप्लीकेशन देकर मोहल्लत मांगी। उनके प्रार्थना पत्र को प्रिंसिपल ने मंजूर कर लिया लेकिन छात्रा का उत्पीड़न नहीं बंद हुआ।
दो घंटे धूप में किया खड़ाआरोप है कि छात्रा को रोजाना दो घंटे धूप में खड़ा किया जाने लगा। फीस न जमा होने पर क्लासरूम में टीचर ने अपमानित करना शुरू कर दिया। रोजाना की प्रताड़ना से छात्रा डिप्रेशन में चली गई। तबियत खराब होने पर उसने घरवालों को जानकारी दी। स्कूल में प्रताड़ना बंद न होने पर 10 दिन पहले छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की। घर में छत के कुंडी से वह फंदा बनाकर झूल गई। छात्रा को किसी तरह से बचाकर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। छात्रा की हालत में सुधार होने पर परिजनों ने आईजी, डीआईजी, एसएसपी, राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर आरोपी प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की।
मामले की जांच कराई जाएगी। छात्रा के साथ ज्यादती की बात सामने आने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। रामलाल वर्मा, एसएसपी