ये छुट्टी कहीं फ्यूचर बर्बाद न कर दें

-ठंड के कारण बढ़ रही छुट्टी ने बढ़ाई स्टूडेंट्स, स्कूल ओनर की परेशानी

GORAKHPUR:

भीषण ठंड और शीतलहर के चलते लगातार हो रही छुट्टी से जहां छोटे-छोटे बच्चों को राहत मिली है, वहीं अपने ब्राइट फ्यूचर की पहली सीढ़ी चढ़ रहे स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि लगातार हो रही छुट्टी से बोर्ड एग्जाम देने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की प्रिपरेशन पूरी तरह इफेक्टेड हो रही है। ये टाइम कहीं प्री-बोर्ड एग्जाम का है तो कहीं प्रैक्टिकल का। मगर छुट्टी के आदेश के कारण ये सब कैंसिल है। जबकि बोर्ड एग्जाम की डेट डिक्लेयर हो चुकी है। इससे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट और फ्यूचर को लेकर काफी टेंशन में है।

फ्यूचर की पहली सीढ़ी है बोर्ड

ब्राइट फ्यूचर की पहली सीढ़ी बोर्ड को माना जाता है। क्योंकि पूरे फ्यूचर में हाईस्कूल, इंटर का रिजल्ट ही काम आता है। इसको लेकर स्कूल में स्टूडेंट्स को पूरी तैयारी कराई जाती है। बोर्ड एग्जाम से पहले स्कूल में प्रैक्टिकल होते है, प्री-बोर्ड एग्जाम होता है। प्रैक्टिकल, प्री-बोर्ड एग्जाम जनवरी मंथ में कंपलीट हो जाते है। फरवरी में रिविजन होता है। जिससे फरवरी के लास्ट और मार्च के फ‌र्स्ट वीक से स्टार्ट होने वाले बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को कोई प्रॉब्लम न हो। अधिकांश स्कूल में जनवरी के फ‌र्स्ट वीक में प्री-बोर्ड एग्जाम रखा गया था। मगर लगातार पड़ रही छुट्टी से एग्जाम की डेट आगे बढ़ती जा रही है। इससे न सिर्फ स्कूल ओनर परेशान है बल्कि स्टूडेंट्स भी काफी टेंशन में है। क्योंकि स्कूल ओनर को जहां अपने रिजल्ट की टेंशन है वहीं स्टूडेंट्स को अपने फ्यूचर की।

क्या कोचिंग स्टूडेंट्स को नहीं लगती छुट्टी

ठंड के कारण अगर क्ख् क्लास तक के स्कूल में छुट्टी हो रही है तो कोचिंग को इससे अलग क्यों रखा गया है? जबकि कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स सभी क्लास के होते हैं। फिर कोचिंग को जिला प्रशासन इस आदेश से अलग क्यों रखें है। क्या कोचिंग के लिए कोई नियम नहीं बना है।

वर्जन-

ठंड और शीतलहर के कारण स्कूल की छुट्टी जरूरी है। मगर क्0 से क्ख् क्लास के बच्चे बड़े हो जाते हैं। उनकी छुट्टी अगर न की जाए तो ठीक है। क्योंकि बोर्ड एग्जाम, प्रैक्टिकल, प्री-बोर्ड एग्जाम कराने में काफी प्रॉब्लम हो जाती है। जिसका इफेक्ट बोर्ड एग्जाम में भी पड़ेगा।

पीसी श्रीवास्तव, अध्यक्ष स्कूल एसोसिएशन

ठंड और शीतलहर काफी बढ़ गई है। बच्चों की सेहत को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। मौसम ठीक होने पर स्कूल रेगुलर खुलेगा।

रंजन कुमार, डीएम

Posted By: Inextlive