भूकंप का टेरर, स्कूल, मार्केट बंद
भूकंप का टेरर, स्कूल, मार्केट बंद
- सुरक्षा, संरक्षा को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश GORAKHPUR : भूकंप की दहशत अब नजर आने लगी है। लगातार दो दिन आए झटकों को देखते हुए जहां जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है, वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी रंजन कुमार ने सभी स्कूल, कॉलेज को दो दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं व्यापारियों ने भी मीटिंग कर मंडे को सभी मार्केट बंद रखने का फैसला लिया है। भूकंप को लेकर संडे को आपदा की एक औचक मीटिंग भी बुलाई गई। बंद रहेगा स्कूल, मार्केटशनिवार को आए भूकंप के झटकों के बाद कई बच्चे के घायल होने और सदमे में आने को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया। संडे को आए फिर झटके के बाद जिला प्रशासन ने सेफ्टी को देखते हुए छुट्टी करने का फैसला लिया। जिलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सभी स्कूल, कॉलेज मंडे और ट्यूज्डे को बंद रहेंगे। हालांकि जिलाधिकारी के आदेश के बाद सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने भी पूरे प्रदेश में दो दिन स्कूल, कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं व्यापारियों ने एक मीटिंग कर सेफ्टी को देखते हुए मंडे को मार्केट बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि रविवार दोपहर भूकंप के झटके आने के बाद अधिकांश मार्केट बंद ही रही।