यूनिवर्सिटी में फेलोशिप और स्कॉलरशिप की भरमार
GORAKHPUR : एजुकेशन हासिल करना इन दिनों आसान नहीं है। एक तो बढ़ता कॉम्प्टीशन और दूसरे महंगी होती पढ़ाई। फाइनेंशियली वीक होने की वजह से कई स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। होनहारों को उनके असल मुकाम तक पहुंचाने के लिए यूजीसी के साथ ही यूनिवर्सिटी और प्रदेश सरकार ने भी स्कॉलरशिप के तौर पर आगे कदम बढ़ा रखा है। स्टूडेंट्स इनकी हेल्प से न सिर्फ अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं, बल्कि रिसर्च की फील्ड में देश के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए यहां कुछ खास स्कॉलरशिप अवेलबल है।
स्कॉलरशिप फॉर यूजी-पीजी 1. गवर्नमेंट स्कॉलरशिप नेम ऑफ स्कॉलरशिप - समाज कल्याण कोर्स अंडर स्कॉलरशिप - यूजी-पीजी ऑल कोर्सेज एलिजिबिल्टी - एनुअल इनकम लेस देन 2 लाख हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड - एजुकेशनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट, इनकम सर्टिफिकेट 2. प्राइवेट स्कॉलरशिपनेम ऑफ स्कॉलरशिप - शिवानंद मेमोरियल ट्रस्ट, हरिद्वार
कोर्स अंडर स्कॉलरशिप - यूजी-पीजी (सेलेक्टेड 8 डिपार्टमेंट) एलिजिबिल्टी - टॉपर ऑफ द कोर्स हाऊ टू अप्लाई - मेरिट बेस डॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड - एजुकेशनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट 3. स्कॉलरशिप फॉर यूजी-पीजी स्टूडेंटस नेम ऑफ स्कॉलरशिप - इशान-उदय कोर्स अंडर स्कॉलरशिप - ऑल एलिजिबिल्टी - 10 + 2 हाऊ टू अप्लाई - ऑनलाइनडॉक्युमेंट्स रिक्वायर्ड - एजुकेशनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट
प्रदेश सरकार, यूजीसी और प्राइवेट संस्था की ओर से स्टूडेंट्स को कई स्कॉलरशिप और फेलोशिप दी जाती हैं, जिनकी हेल्प से उनकी स्टडी में काफी फायदा मिल सकता है और वह देश के भी काम आ सकते हैं।
- डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डीएसडब्लू, डीडीयूजीयू