Sawan Somwar 2023: सावन के पहले सोमवार मद्देनजर शिव मंदिरों में रविवार को देर रात तक साफ-सफाई और सजावट का काम चलता रहा. मंदिरों के आसपास माला-फूल और प्रसाद की दुकानें लग गई थीं.

गोरखपुर (ब्यूरो)। Sawan Somwar 2023: श्रद्धालु सुगमता से बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर सकें, इसके लिए बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। मंदिर के आसपास पुलिस की भी तैनाती की जाएगी।


मंदिर के आसपास बैरिकेडिंग
बाबा मुक्तेश्वर नाथ, महादेव झारखंडी मंदिर और मानसरोवर शिव मंदिर में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार को ही मंदिर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। दूसरी तरफ अन्य शिवालयों में भी दिनभर तैयारी चलती रही।

मंदिरों के आसपास बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल-माला और गंगाजल की भी दुकानें सज गई थीं। खासकर महादेव झारखंडी के आसपास रविवार को ही मेले जैसा माहौल दिखने लगा। फूल-माला और श्रृंगार सामग्री की अस्थाई दुकानें सज गई थीं। खानपान, खिलौने और घरेलू सामान की दुकानों के स्टॉल लग रहे थे।

Posted By: Inextlive