गोरखपुर में हुनर की कमी नहीं है और लगातार यहां के खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल बेहतर परफॉर्म कर अपने टैलेंट का लोहा मनवाते आए हैं. एक बार फिर गोरखपुर का इंटरनेशनल इवेंट में डंका बजा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज के रेसलिंग खिलाड़ी सौरभ यादव इंटरनेशनल इवेंट में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। 8 से 10 जून तक कजाकिस्तान में ऑर्गनाइज हुई अंडर-17 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। वल्र्ड चैंनियनशिप में भी दिखेगा हुनरसौरभ का यह हुनर सिर्फ कि ओर 31 जुलाई से 5 अगस्त तक तुर्की में वाले वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी उनका हुनर दिखेगा। स्पोट्र्स कॉलेज में 11वीं में पढऩे वाले सौरभ यादव की गाइडेंस कोच अनीश यादव और रमाकांत के अंडर हो रही है। सौरभ की इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल आले हैदर, हॉकी कोच और अर्जुन अवार्डी प्रेम माया, शशि नवैत, धर्मेंद्र बहादुर सिंह, मुकेश, रीवा शाही, रोली कश्यप, मुकेश यादव, आशिया और कॉलेज के मेंबर्स ने बधाई और वल्र्ड चैंपियनशिप में भी मेडल लाने के लिए शुभ कामनाएं दी हैं।

Posted By: Inextlive