भारत को एक करने के लिए याद आएंगे पटेल
- सरकारी, गैर सरकारी संगठनों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि
GORAKHPUR : देश के पहले गृहमंत्री व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिले के सरकारी कार्योलयों, गैर सरकारी संस्थाओं में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्थाओं ने पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रंजन कुमार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दोहराई। इस अवसर पर एडीएम सिटी बीएन सिंह, एडीएम फाइनेंस चन्द्रभूषण त्रिपाठी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथपटेल जयंती पर महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में एकता दिवस का आयोजन किया गया। विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान, मानीराम में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को प्राचार्य स्मिता दास, विजय रंजन तिवारी, सीमा चौधरी, प्रमेश सिंह, अभिषेक कुमार, देवी प्रसाद, गौतम पांडेय, महेश तिवारी, रवि चौबे, अवनीाश् अंचल, उमा तिवारी, ऋचा कुमारी ने संबोधित किया। वहीं पटेल स्मारक इंटर कालेज, भटहट में सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ। श्रीनिकेत शाही, आनंद पांडेय, जयप्रकाश सिंह, अशोक राय, राजीव श्रीवास्तव, नंदकिशोर और रामानंद ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। मारवाड़ बिजनेस स्कूल में एनएसएस ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ। संतोष कुमार त्रिपाठी ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलाई। पार्षद रमेश प्रताप गुप्ता और रविंद्र प्रताप सिंह राजू ने गोलघर कालीमंदिर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। युवा जनता दल ने सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया।
आर्थिक आधार पर हो आरक्षण डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स विवेक भट्ट, मनीष यादव, अनूप मिश्रा, नितेश मिश्रा, अजय पांडेय, सतीश चंद्र भारती, अजीत यादव, प्रवीण दुबे समेत सैकड़ों स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी मेन गेट से एक रैली निकाली। रैली निकालने वाले स्टूडेंट्स की मांग थी कि आर्थिक आधार पर आरक्षण सिस्टम लागू हो।