Gorakhpur University News : राष्ट्र निर्माण में आगे आने के लिए प्रेरित करते हैं सरदार पटेल : प्रो. पूनम
गोरखपुर (ब्यूरो)।चीफ गेस्ट वीसी प्रो। पूनम टंडन ने एनएसएस के स्वयंसेवकों, टीचर्स और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई और 'रन फॉर यूनिटीÓ को रवाना किया। वीसी ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल एक स्तम्भ थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद छोटी-छोटीे रियासतों को भारत में मिलाकर स्वतंत्र भारत को एक नया स्वरूप प्रदान करने में योगदान दिया। वे हम लोगों को राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में आगे आने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ। जितेन्द्र कुमार ने कहा कि देश को सरदार पटेल की कार्यशैली तथा जीवन से सीख लेनी चाहिए। वीसी प्रो। पूनम ने एनएसएस के स्वयंसेवक सन्नी सिंह को सम्मानित किया। सन्नी ने अपने कोच विशाल कुमार के नेतृत्व में उप्र। नेशनल किक वाक्सिंग और ऐशिया मैच में मेडल जीतकर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो। शांतनु रस्तोगी के साथ ही सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।