GORAKHPUR: सरैया चीनी मिल के कर्मचारियों के बकाया वेतन का 86 लाख रुपए देने में आनाकानी कर रहे समूह प्रबंधन ने अब पैसा देना शुरू कर दिया है। प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए ट्यूज्डे को समूह प्रबंधन ने तहसीलदार चौरीचौरा को 10 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। साथ ही 25 जून तक 16 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और देने की आश्वासन दिया। चीनी मिल के कर्मचारियों का बकाया वेतन न देने से प्रशासन ने समूह प्रबंधन की दूसरी फर्म सरैया डिस्टलरी 18 जून को सील कर दिया था। मगर डिस्टलरी के कर्मचारियों के मांग करने और समूह प्रबंधन के आश्वासन के बाद जिला प्रशासन ने मंडे को ताला खोला था। हालांकि जिला प्रशासन ने सरैया डिस्टलरी की जमीन भी कुर्क कर ली है। जिसे नीलाम की जाएगी।

Posted By: Inextlive