बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष के माध्यम से सरकार को ज्ञापन
- सराफा व्यापारियों ने भाजपा कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
- बीजेपी क्षेत्रिय अध्यक्ष को व्यापारियों ने सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन - एक्साइज डयूटी व पैनकार्ड की अनिवार्यता खत्म करने की है मांग GORAKHPUR: केंद्र सरकार की ओर से ज्वैलरी पर लगाई गई एक्साइज डयूटी व दो लाख से उपर की खरीद पर पैनकार्ड की अनिवार्यता का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इसी का नतीजा है कि भी सराफा व्यापारियों की हड़ताल लगातार बारहवें दिन भी जारी रही। साथ ही सोमवार को व्यापारियों ने भाजपा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष के माध्यम से केंद्र सरकार को सौंपा। इससे अभी तक करीब तीन सौ करोड़ से अधिक का कारोबार भी प्रभावित हो चुका है। पीएम के सामने रखेंगे डिमांडइसी क्रम में सराफा मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुष्पदंत जैन के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों की मांगों पर बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सराफा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्या को वित्त मंत्री व प्रधान मंत्री के सामने रखेंगे। इस दौरान सराफा मंडल के संरक्षक अतुल सराफ सहित शरद चंद अग्रहरी, मदन वर्मा, राकेश वर्मा, सुधीर जैन, महेश वर्मा, दिनेश सराफ, सुरेंद्र सोनी, गोविंद सराफ आदि लोग मौजूद रहे।
आज करेंगे भूख हड़ताल
सराफा मंडल के राकेश वर्मा ने बताया कि आंदोलन के अगले क्रम में मंगलवार को सराफा व्यापारी डीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे। साथ ही अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र डीएम के माध्यम से सीएम अखिलेश यादव को भेजेंगे। ताकि प्रदेश की ओर से व्यापारियों की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हम व्यापारियों की मांगें पूरी नहीं होंगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा और इस बंदी से हो रहे नुकसान की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।