Sansad Khel Spardha Mahakumbh : सम्मान के साथ मिलेगी 'उड़ान', गवर्नमेंट जॉब में खिलाडिय़ों की डायरेक्ट होगी भर्ती
गोरखपुर (ब्यूरो)।हमेशा ही फ्यूचर को लेकर सताने वाला यह डर अब खिलाडिय़ों को नहीं सताएगा। गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की मेडल लाने वाले खिलाडिय़ों की सरकारी विभागों में सीधी भर्ती के प्रोत्साहन की घोषणा से खिलाडिय़ों के हौसले बुलंद हुए हैं। एक तरफ जहां सरकार उन्हें पहले से ही सम्मान दे रही है। वहीं, अब फ्यूचर सिक्योर कर उनके कॅरियर को नई उड़ान भी देगी। फाइनल मुकाबलों में हुई जद्दोजहद
सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के तहत रेसलिंग और हॉकी का फाइनल मुकाबला सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने खेला गया। इसमें रेसलिंग में गल्र्स और ब्वायज की डिफरेंट वेट कैटेेगरी में खेले गए मुकाबलों में पहलवानों के बीच जबरदस्त जोरआजमाइश देखने को मिली। वहीं, हॉकी के मुकाबले में एमएलजेड क्लब ने रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम को 2-1 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। पहले क्वार्टर में रीजनल स्टेडियम में अच्छा खेल दिखाते हुए एक गोल की बढ़त ले ली, लेकिन दूसरा और तीसरा क्वार्टर एमएलजेड के नाम रहा और दोनों ही क्वार्टर में टीम ने एक-एक गोल कर रीजनल स्टेडियम पर बढ़त बना ली। आखिरी क्वार्टर में रीजनल ने बराबरी की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। 27 से 16 तक चला इवेंट
27 जनवरी से चल रहे सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का गुरुवार को समापन हो गया। इसमें चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। 27 से 16 फरवरी तक चले इवेंट में फील्ड और ट्रैक इवेंट के साथ ही कल्चरल इवेंट भी ऑर्गनाइज किए गए। इस दौरान हजारों खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें बेस्ट परफॉर्म करने वाले 700 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। उन्हें सीएम ने ट्रॉफी दी, जिसे पाकर वह गदगद नजर आए।