-सहारनपुर में हुआ अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता

-फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन में गोल्ड मेडल जीत मिला खिताब

GORAKHPUR: सहारनपुर में हुई आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग कॉम्प्टीशन में गोरखपुर का जलवा रहा। सिटी के संजय कुमार राय ने अपना दम दिखाते हुए यूपी के लिए दो मेडल जीते। संजय के शानदार प्रदर्शन के लिए उसे अखिल भारतीय डाक केसरी के खिताब से नवाजा गया। संजय के इस प्रदर्शन पर सभी सीनियर खिलाडि़यों ने बधाई दी। यह कॉम्प्टीशन क्क् से क्म् जनवरी के बीच हुआ। इसमें सभी स्टेट के पोस्टल डिपार्टमेंट की टीम ने पार्टिसिपेट किया था।

फ्री और ग्रीको दोनों में जीते मेडल

रेसलिंग कॉम्प्टीशन दो कैटेगरी में होता है। फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन। फ्री में कोई नियम नहीं होता मगर ग्रीको रोमन में कमर के नीचे टच करना नियम के खिलाफ है। संजय कुमार राय ने यूपी की रीप्रजेंट करते हुए फ्री स्टाइल के म्क् केजी वेट कैटेगरी और ग्रीको रोमन के म्म् केजी वेट कैटेगरी में पार्टिसिपेट किया। दोनों अलग कैटेगरी और अलग वेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए संजय कुमार राय ने गोल्ड मेडल जीता। टूर्नामेंट के ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर संजय कुमार राय को अखिल भारतीय डाक केसरी के खिताब से नजाजा गया। सैटर्डे को गोरखपुर लौटे संजय का सीनियर खिलाड़ी और प्रधान डाकघर के अधिकारी और कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। संजय के इस प्रदर्शन पर प्रवर पोस्टमास्टर सरदार सिंह, डिप्टी पोस्टमास्टर जोखन सिंह, बसंत कुमार, उमाशंकर सिंह, जनार्दन सिंह, चन्द्रविजय सिंह, बृजभूषण सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, चंद्रमौलि पांडेय, देवीप्रसाद, हरेराम समेत सभी खिलाडि़यों ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive