सिद्धार्थनगर शिफ्ट हुआ शातिर संदीप
- पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की आशंका
GORAKHPUR: झंगहा एरिया के स्कूल प्रबंधक के बेटे की हत्या, व्यापारियों से रंगदारी मांगने, अपहरण के आरोपी शातिर संदीप को सिद्धार्थनगर जेल में शिफ्ट किया गया। डीएम के आदेश पर जेल प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की। दोपहर डेढ़ बजे कड़ी सुरक्षा में संदीप को सिद्धार्थनगर ले जाया गया। पंचायत चुनाव को कर रहा था प्रभावितहत्या, रंगदारी और अपहरण के आरोप में गोरखपुर जेल में बंद संदीप त्रिपाठी पंचायत चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा था। झंगहा एरिया में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ रहे लोगों ने संदीप की शिकायत एसएसपी लव कुमार से की। बताया कि शातिर बदमाश जेल में बैठकर चुनाव को अपने तरीके से प्रभावित करना चाहता है। उसके डर से कई प्रत्याशियों की हालत खराब है। इस सूचना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया। पुलिस की रिपोर्ट डीएम रंजन कुमार को भेजी। डीएम के आदेश पर संदीप को सिदर्थनगर शिफ्ट किया गया। कुछ अन्य शातिरों के संबंध में गोपनीय जांच चल रही है। जल्द ही उनको गैर जनपद स्थानांतरित किया जाएगा। संदीप का जुड़ाव पूर्व मंत्री अमरमणि के बेटे अमनमणि से रहा है। वह कई बार अमनमणि के साथ देखा गया था। अमनमणि के नाम पर उसने पूरे क्षेत्र में टेरर कायम करने की कोशिश की थी।
प्रशासनिक कारणों से संदीप त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर जेल में शिफ्ट किया गया है। वह जेल से बैठकर पंचायत चुनाव की रणनीति तय कर रहा था। उसको शिफ्ट करने का आदेश आने पर कार्रवाई की गई। एसके शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक