बीच आबादी जीडीए की जमीन पर खोल दिया बालू मंडी
- राप्तीनगर सरस्वती विद्या मंदिर के सामने बालू की बेधड़क बिक्री
- हवा चलने के बाद लोगों को होती है परेशानी GORAKHPUR: जिले में अवैध बालू व मिट्टी खनन को रोकने के लिए प्रशासन कितना गंभीर है, यह इसी से पता चल जाता है कि शहर में अवैध रूप से खुलेआम बालू, मिट्टी से लेकर गिट्टी तक का मार्केट सज रहा है। स्थिति यह है कि राप्तीनगर एरिया में एक नहीं, आधा दर्जन से अधिक जीडीए की खाली जमीनों पर बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इन बालू मंडी के कारण इधर से आने-जाने वाले लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, हवा बहने के दौरान आस-पास के घरों में रहना मुश्किल हो जा रहा है। तोड़ रहे रोड, करा रहे एक्सीडेंटराप्तीनगर एरिया में बने अवैध बालू मंडी का खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। बालू को लाने और ले जाने के लिए ट्रक और ट्राली का उपयोग होता है, जिसके कारण मंडी की रोड टूट चुकी हैं। इससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है। वहीं राप्तीनगर फेज- चार के सरस्वती विद्या मंदिर और नवल्स स्कूल के सामने बालू मंडी के कारण बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है। स्थानीय निवासी अजय कुमार का कहना है कि एक नहीं बल्कि दर्जनों बार स्थानीय पुलिस और जीडीए को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन कभी कोई नहीं आता है। यह सभी जीडीए की खाली जमीन हैं, जो योजना पूरी न होने के कारण खाली पड़ी हुई हैं।
राप्तीनगर में अवैध मंडी - सरस्वती विद्या मंदिर के सामने - नवल्स एकेडमी के सामने - राप्तीनगर सब स्टेशन के बगल में - खजांची चौराहा पर - सेमरा रोड पर