ब्लॉकवार बैठक करके बटोरेंगे वोट
- जय प्रकाश यादव को जिताने की बनी रणनीति
- बैठक करके सपाइयों ने तय की जिम्मेदारी GORAKHPUR: गोरखपुर- महराजगंज स्थानीय निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी, पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव को जिताने के लिए सपाइयों ने रणनीति बनाई। ब्लॉकवार बैठक करके कार्यकर्ता वोट बटोरेंगे। रविवार को तारामंडल स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खान, संचालन जिला महासचिव मनुरोजन यादव ने किया। हर मतदाता से करेंगे संपर्कबैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर मतदाता से संपर्क साधना होगा। इसलिए ब्लॉक में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। ब्लॉक के साथ-साथ न्याय पंचायत स्तर पर प्रभारियों की सूची बनाई जाएगी। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सभासदों से संपर्क करके कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भालचंद यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतना सबका लक्ष्य है। इसलिए सभी लोग जुट जाए।
सपा के साथ निषाद समाजसपा की बैठक में पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद ने तन, मन और धन से पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि निषाद समाज पूरी तरह से सपा के साथ है। निषाद समुदाय जीत के लिए दिनरात एक कर देगा। कार्यक्रम में प्रह्लाद यादव, राजेश सिंह, अवधेश यादव, जफर अमीन डक्कू, कीर्तिनिधि पांडेय, राघवेंद्र राजू, रजनीश यादव, संजय सिंह, जियाउल इस्लाम सहित कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।