'नमक के दरोगा' नहीं अब नमक के चोर
- जिले में सक्रिय चोरों ने बढ़ाई मुसीबत
- तीन थाना क्षेत्रों से हजारों का नमक ले गए चोर GORAKHPUR: पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोरों के टारगेट पर नमक है। नमक के चोरों की धमक से दुकानदारों की सांसत बढ़ गई है। जिले की पुलिस भी हैरत में पड़ी है कि आखिर सोना, चांदी और नकदी छोड़कर चोर अचानक नमक क्यों चुराने लगे। फिलहाल, पुलिस नमक चोरी के मामलों की पड़ताल में जुटी है। गोला, गगहा और बेलीपार में हुई चोरियां नमक के चोरों ने गोला, गगहा और बेलीपार में चोरियां की। किराना दुकान के सामने रखी नमक की बोरियां उठा ले गए। चोरी की सूचना पर पुलिस भी परेशान हो गई। पहले तो पुलिस ने समझा कि किसी ने शरारत की है। एक के बाद एक करके तीन थाना क्षेत्रों गोला, गगहा और बेलीपार से नमक चोरी की शिकायतें मिलीं।दुकान के बाहर से उठा ले गए माल
चोरों ने किराना स्टोर्स के सामने पड़े नमक के बोरों पर हाथ साफ किया। गोला एरिया के डाढ़ी बाजार निवासी जवाहर सेठ की दुकान से 13 बोरी, जानीपुर कस्बे में बबलू के किराना स्टोर्स 13 बोरी, मुन्ना सेठ की शॉप से 12 बोरी और इसी कस्बे के दूसरे मुन्ना की दुकान से 10 बोरी नमक चोर उठा ले गए। गगहा के तीयर चौराहे पर संजय कुमार की दुकान से पांच बोरी नमक समेटा तो बेलीपार चौराहे पर किराना दुकान से पांच बोरी नमक ले गए। दुकानदारों ने बताया कि एक ब्रांडेड कंपनी का नमक था जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक होगी।
अवकाश पर होने की वजह से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। चोरी की सूचना मिलने पर संबंधित थानों की पुलिस कार्रवाई करेगी। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण