दोगुना हुआ एड-हॉक कोच का वेतन
-जारी हुआ शासनादेश, एक अप्रैल से होगा लागू
-हर लेवल के कोच का हुआ वेतन दोगुना जारी हुआ शासनादेश, एक अप्रैल से होगा लागू -हर लेवल के कोच का हुआ वेतन दोगुना kumar.abhishek@inext.co.in GORAKHPUR : kumar.abhishek@inext.co.inGORAKHPUR : किसी देश की संस्कृति की पहचान होते हैं खेल। खिलाड़ी मेडल जीतता है और जलवा देश का होता है। इन मेडल के पीछे अगर असली मेहनत होती है कोच की। एक कच्चे खिलाड़ी को तराशने वाला कोच होता है। प्रदेश में ऐसे खिलाडि़यों को तैयार करने की अधिकांश जिम्मेदारी एड-हॉक कोच की है क्योंकि विभाग में परमानेंट कोच की कमी है। मेहनत अधिक होने के बावजूद इनका वेतन काफी कम था। कोच की मेहनत और खेल के फ्यूचर को देखते हुए विभाग ने वेतन दोगुना करने का फैसला लिया है। शासनादेश जारी होने के साथ यह एक अप्रैल ख्0क्भ् से लागू हो जाएगा। मतलब क्0 हजार वेतन पाने वाला कोच एक अप्रैल के बाद ख्0 हजार सेलरी पाएगा। इससे कोचिंग के लिए और भी रास्ते खुलेंगे।
सेलरी के बाद दूर होगी कमीसरकार ने एड-हॉक कोच की सेलरी दोगुनी कर दी है जिसका फायदा प्रदेश के फ्भ्0 एड-हॉक कोच को मिलेगा। सेलरी कम होने के कारण लगातार एड-हॉक कोच की कमी कई गेम्स के फ्यूचर को बर्बाद कर रही थी। इसको देखते हुए वेतन बढ़ा दिया गया है। जल्द ही एड-हॉक कोच की कमी को भी दूर किया जाएगा। प्रदेश में ख्फ् सहायक कोच है जबकि डिप्टी स्पोर्ट्स अफसरों की संख्या क्00 है। वहीं स्पोर्ट्स अफसर भ्8 और रीजनल स्पोर्ट्स अफसर क्8 हैं। इन सभी अधिकारियों को खेल के साथ प्रशासनिक कार्रवाई भी पूरी करनी होती है। ऐसे में खिलाड़ी के परफॉर्मेस की जिम्मेदारी पूरी तरह एड-हॉक कोच की होती है। पहले एड-हॉक कोच की संख्या ख्भ्0 थी। ख्00म् में बढ़ कर यह संख्या फ्भ्0 पहुंच गई। इस संख्या को और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सेशन में एड-हॉक कोच की संख्या ब्भ्0 तक पहुंच सकती है।
स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में सबसे अधिक जिम्मेदारी एड-हॉक कोच की होती है। इनकी मेहनत को देखते हुए शासन के निर्देश पर एड-हॉक कोच का वेतन दोगुना कर दिया गया है। यह वेतन एक अप्रैल ख्0क्भ् से लागू होगा। डॉ। आरपी सिंह, डायरेक्टर, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ये होगा सेलरी स्ट्रक्चर कोच - पुरानी सेलरी - नई सेलरी इंटरनेशनल और एनआईएस कोच - क्भ्,000 - फ्0,000 इंटरनेशनल खिलाड़ी कोच - क्फ्,000 - ख्7,000 नेशनल खिलाड़ी कोच - क्ख्,000 - ख्भ्,000 एनआईएस कोच - क्ख्,000 - ख्भ्,000 स्टेट खिलाड़ी कोच - क्0,000 - ख्0,000 इंटर यूनिवर्सिटी कोच - भ्,000 - क्0,000