GORAKHPUR: दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बन साइना नेहवाल ने क्रिकेट के व‌र्ल्ड कप में इंडिया की हार के गम को कम कर दिया है। गम में डूबे गोरखपुराइट्स एक बार फिर जश्न के मूड में हैं। पहली बार नंबर वन की खिताब तक पहुंची इंडियन को लेकर शहर के खिलाडि़यों मे इतना अधिक उत्साह है कि खिलाड़ी साइना नेहवाल बनना चाहता है तो खेल प्रेमी अपनी बेटी को साइना बनाना चाह रहा है। सैयद मोदी के शहर गोरखपुर में भी बैडमिंटन का जलवा है। यहां की ग‌र्ल्स हमेशा से ही प्रदेश और नेशनल लेवल पर जलवा बिखेरती रही हैं। साइना के इस परफॉर्मेस पर सिटी में भी खिलाडि़यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

हर जगह तैयार होती हैं साइना

कुश्ती की जमीं गोरखपुर में इस टाइम सबसे अधिक क्रेज बैडमिंटन का है। ग‌र्ल्स तो सिर्फ साइना नेहवाल को ही आइडिल मान रही है। सिटी के रीजनल स्टेडियम से लेकर सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम और विभिन्न स्कूल, कॉलेज, क्लब में भी बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां के खिलाड़ी हर साल स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर पार्टिसिपेट करने के साथ मेडल जीत रहे हैं। साइना के नंबर वन बनने पर सिर्फ बैडमिंटन नहीं बल्कि हर गेम के नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडि़यों ने बधाई दी और खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हार सिर्फ क्ब् देश के बीच थी, मगर बैडमिंटन में नंबर वन का खिताब करीब क्00 देश में मिला है।

वर्जन-

गोरखपुर में भी कई साइना नेहवाल है। अगर मौका मिले तो ये भी देश के लिए मेडल जीत सकती हैं। साइना ने नंबर वन का खिताब हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। सभी बैडमिंटन खिलाड़ी काफी खुश है।

राकेश सिंह, कोच बैडमिंटन

दुनिया की नंबर वन बन साइना नेहवाल ने देश का नाम रोशन किया है। यह गेम अधिकांश देश में खेला जाता है। इसलिए क्रिकेट की हार को इस जीत ने बड़ा कर दिया है।

अश्विनी कुमार सिंह, आरएसओ

क्रिकेट की हार से सिर्फ क्ब् देश के बीच हुई है। मगर साइना ने नंबर वन बन कर पूरी दुनिया में इंडिया का नाम रोशन किया है। यह गम जताने का नहीं खुशी मनाने का मौका है।

चन्द्रविजय सिंह, कोच इंडियन रेसलिंग टीम

Posted By: Inextlive