- बोले डीएम ओएन सिंह, पहले के सरकारी स्कूलों में ही होती थी कान्वेंट जैसी पढ़ाई

- जिलेभर के विद्यालयों में अंकपत्र वितरण समारोह आयोजित

GORAKHPUR: आज सरकारी स्कूलों में जितनी सुविधाएं हैं, तब उतनी नहीं थी। लेकिन आज जो पढ़ाई कान्वेंट में होती है, वही पढ़ाई तब के सरकारी स्कूलों में होती थी। तब कांवेंट नहीं थे। उस समय के सरकारी स्कूलों से निकले बच्चे ही बड़े होकर बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं। जरूरत है फिर से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का वही माहौल कायम करने की। डीएम ओएन सिंह ने बुधवार को पिपरौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बरहुआ में आयोजित अंकपत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ये बातें कहीं।

छात्रों से लगाव जरूरी

डीएम ने शिक्षकों से कहा कि वे छात्र और शिक्षक में लगाव होना चाहिए। पहले के शिक्षकों का छात्रों से व्यक्तिगत लगाव होता था। अब वातावरण बदल गया है। शिक्षकों को ही वह माहौल फिर से लाना होगा। शिक्षक बच्चों को अच्छे माहौल में अच्छी शिक्षा दें ताकि वे आगे बढ़ें। बच्चे देश के भविष्य हैं और देश को भविष्य को संवारने की सबसे अधिक जिम्मेदारी शिक्षकों की है। इस जिम्मेदारी से पीछे न हटें।

छात्रों में अंकपत्र बांटा

इसके पूर्व बीएसए ओम प्रकाश यादव ने डीएम का स्वागत किया। डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाया। डीएम ने स्कूल में मिड डे मिल की व्यवस्था जांची। बच्चों के ड्रेस पर कहा कि ड्रेस एक-एक बच्चे की नाप का होना चाहिए। ठेकेदारों से ड्रेस कदापि न लिया जाए। समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए छात्रों को सम्मानित किया गया।

विधायक ने बांटे रिपोर्ट कार्ड

बड़हलगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बालभीटी व धोबौली में चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किया। प्राथमिक विद्यालय बालभीटी की कक्षा पांच में प्रथम स्थान पर पियूष राय, द्वितीय स्थान पर अजय और तृतीय स्थान पर चन्द्रकला को विधायक ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी बड़हलगंज अभिमन्यु, प्रधानाध्यापक हरिलाल निषाद और प्रधान बालभीटी होली चन्द, अध्यापक मनोज तिवारी, धर्मेद्र राव, सरिता देवी, नवल किशोर के साथ राम बहादुर शर्मा, मानस मनि त्रिपाठी, मंगला तिवारी, दीनानाथ, रामबदन, उपेन्द्र राय, देवेन्द्र प्रताप, सोनमती व अभिभावक मौजूद रहे।

मेहनत करें और आगे बढ़ें

कैम्पियरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिक परीक्षा अंकपत्र वितरण समारोह में उपजिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने अंकपत्र वितरित किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए बच्चों को सतत प्रयास और मेहनत करने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से फतेह बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी, प्रधान राधेश्याम जायसवाल, बीडीसी प्रणव जायसवाल, सह समन्यवयक घनश्याम यादव, सह समन्यवक विवेकानंद, वेद प्रकाश दूबे, प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ मंत्री रविन्द्र यादव, संचालनकर्ता दीपक राय आदि मौजूद रहे।

गगहा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय टिकरी पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधाकर राय व ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद ने बच्चों को अंक पत्र वितरित किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक जितेन्द्र यादव, साधना तिवारी आदि मौजूद रहे।

देश के भविष्य हैं बच्चे

कौड़ीराम के प्रा.वि। बनियापार में विद्यालय महोत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट खंड विकास अधिकारी प्रतिभा जायसवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके भविष्य का निर्माण करना देश का निर्माण करना है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए। अव्वल छात्रों को चीफ गेस्ट ने मेडल पहनाकर व उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, अयोध्या राय, सर्वोदय किसान पी.जी। कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ। अजय कुमार राय, केसरीन्द्र प्रताप राय प्रान्तीय आडिटर, चन्द्रकान्ति सहसमन्यवक बीआरसी कौड़ीराम, सहायक अध्यापक हरेश लाल, अंजनी, नागेन्द्र प्रसाद, रामसकल मौर्य, उमेश, अनिरुद्ध, प्रेमशीला मौर्य, अक्षयवर तिवारी, प्रिंसिपल प्रदीप कुमार गौड़ मौजूद रहे।

गोला के प्राथमिक विद्यालय गोला प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोला प्राथमिक विद्यालय सूअरज अवस्थी रानीपुर तुरकौलिया ककरही बिसरा समेत कई विद्यालयों में रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।

उरुवा में प्राथमिक विद्यालय रौजा दरगाह में सपा के जिलाध्यक्ष मिर्जा कदीर बेग ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। एबीएसए उरूवा अरुण प्रताप सिंह, प्रधान सादाब, समन्वयक दिनेश गुप्ता, अजय मल्ल, समीम खान, इमाम उल्लाह, राम भवन यादव, पूजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बांसगांव में प्राथामिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अंक पत्र वितरित किया गया। प्रिंसिपल श्रीलाल साहब सिंह ने कहा कि आज के प्रतियोगिता के युग में बच्चों को अधिक परिश्रम करने की जरूरत है। प्राथमिक में 160 और माध्यमिक विद्यालय में में 140 बच्चों को आज अंक पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर मांडवी सिंह, पवन सिंह, विकास राय, श्रवण सिंह, चित्रसेन सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive